कनाडा में भारतीयों के लिए कमाई का बड़ा मौका, हर घंटे मिलेगी मोटी रकम; जानें क्या आप कर सकते हैं अप्लाई
कनाडा सरकार ने वैलिड वर्क परमिट रखने वाले विदेशी छात्रों और भारतीयों के लिए बड़ी भर्ती निकाली है. स्टैटिक्स कनाडा देशभर में करीब 32,000 जनगणना जॉब्स के लिए हायरिंग कर रहा है.
नई दिल्ली: कनाडा में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों और वहां रह रहे भारतीयों के लिए यह खबर किसी राहत से कम नहीं है. बढ़ती महंगाई के बीच कनाडाई सरकार की यह भर्ती योजना कम समय में अच्छी कमाई का मौका दे रही है. खास बात यह है कि इन नौकरियों के लिए किसी हाई-लेवल डिग्री की जरूरत नहीं है.
सरकार की एजेंसी स्टैटिक्स कनाडा ने देशभर में जनगणना से जुड़े कामों के लिए हजारों पदों पर भर्ती शुरू की है. जिन लोगों के पास वैलिड वर्क परमिट है, वे इस जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं और पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी इनकम भी कमा सकते हैं.
किन लोगों को मिलेगा आवेदन का मौका
इन जनगणना जॉब्स के लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास वैध वर्क परमिट है. इसमें पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट रखने वाले विदेशी छात्र भी शामिल हैं. कनाडा में पढ़ाई पूरी करने के बाद मिलने वाला यह परमिट छात्रों को अधिकतम तीन साल तक काम करने की अनुमति देता है, जिससे वे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं.
कितनी सैलरी मिलेगी प्रति घंटा
स्टैटिक्स कनाडा की इन नौकरियों में सैलरी घंटे के हिसाब से दी जाएगी. जनगणना जॉब करने वालों को हर घंटे 25.87 डॉलर से लेकर 31.32 डॉलर तक मिलेंगे. भारतीय रुपये में यह रकम करीब 1700 से 2000 रुपये प्रति घंटा बैठती है, जिससे रोजाना अच्छी कमाई संभव है.
जनगणना जॉब में क्या करना होगा
इस काम में कर्मचारियों को सवालों की सूची लेकर घर-घर जाना होता है. जनगणनाकर्मी लोगों से पहले से भरे गए फॉर्म इकट्ठा करते हैं और जरूरी जानकारी कलेक्ट करते हैं. उन्हें हर हफ्ते कम से कम 20 घंटे काम करना होगा, जिसमें ज्यादातर शिफ्ट शाम या वीकेंड में होती है.
क्रू लीडर की जिम्मेदारी क्या होगी
क्रू लीडर की भूमिका थोड़ी बड़ी होती है. उनका काम जनगणनाकर्मियों की टीम की निगरानी करना और पूरे इलाके में जनगणना प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाना होता है. यह फुल-टाइम जॉब होती है, जिसमें हफ्ते में 40 घंटे तक काम करना पड़ सकता है, वीकेंड भी शामिल हैं.
आवेदन की प्रक्रिया क्या है
इन नौकरियों के लिए आवेदन स्टैटिक्स कनाडा की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए किया जा सकता है. आवेदन के बाद उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग होती है, फिर रेफरेंस चेक और इंटरव्यू लिया जाता है. सभी चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों को ही अंतिम रूप से जॉब ऑफर की जाती है.