menu-icon
India Daily

BPSC recruitment 2025: बिहार लोक सेवा आयोग में निकली इन पदों पर भर्ती, बीटेक पास युवा तुरंत करें अप्लाई

बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट एनवायरमेंटल इंजीनियर (AEE) के 24 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
BPSC VACANCY
Courtesy: X

BPSC AEE Vacancy 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट एनवायरमेंटल इंजीनियर (एईई) के 24 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

यह भर्ती बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तहत आयोजित की जा रही है, जो पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधीन कार्य करता है. यह उन उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है जो पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में योगदान देना चाहते हैं. 

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां

BPSC ने इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 19 मई 2025 से 10 जून 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पात्रता मानदंड, दिशा-निर्देश और अन्य आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ लें. समय पर आवेदन जमा करना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी तकनीकी समस्या से बचा जा सके. 

इन पदों पर होगी भर्ती 

इस भर्ती के तहत कुल 24 पद भरे जाएंगे. विभिन्न श्रेणियों के लिए रिक्तियों का विवरण निम्नलिखित है:

  • अनारक्षित (जनरल): 10 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस): 02 पद
  • अनुसूचित जाति (एससी): 04 पद
  • अनुसूचित जनजाति (एसटी): 01 पद
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी): 04 पद
  • पिछड़ा वर्ग (बीसी): 03 पद

शैक्षणिक योग्यता और पात्रता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित में से किसी एक विषय में बीई/बी.टेक/एएमआईई की डिग्री होनी चाहिए:

  • केमिकल इंजीनियरिंग
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग

उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी डिग्री मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त हो. इसके अलावा, आवेदन से पहले आयु सीमा और अन्य पात्रता शर्तों की जांच करना अनिवार्य है. 

आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवारों को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन प्रक्रिया के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेज, जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र और फोटो, अपलोड करने होंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.