menu-icon
India Daily

Bihar Police Constable Result 2024: बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, बिना देरी के अभी करें चेक

अगर आप भी बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत सही मौका है. जानकारी के अनुसार रिजल्ट को जारी कर दिया गया है. आप कैसे उसे बिना देर किए चेक कर सकते हैं चलिए बताते हैं आपको.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Bihar Police Constable Result 2024
Courtesy: Pinteres

Bihar Police Constable Result 2024: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल, CSBC की ओर से गुरुवार 14 नवंबर को बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 को  जारी कर दिया है. जो लोग इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे वो उम्मीदवार CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

याद हो कि बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त 2024 को राज्य के 38 जिलों में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक ही पाली में पेन-एंड-पेपर मोड में ली गई थी. 

ऐसे करें परिणाम चेक

आप अपना रिजल्ट कैसे चेक कर सकते  हैं इसके बारे में हमने यहां जानकारी दी है. इसके लिए नीचे बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं;

  1. अपना रिजल्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट -csbc.bihar.gov.in पर जाना होगा. 
  2. अगले चरण में आपको 'बिहार पुलिस कांस्टेबल परिणाम 2024 के लिंक पर क्लिक करना है.
  3. अब बारी आती है रजिस्ट्रेशन नंबर की. इस स्टेप में आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालना है. ध्यान से डालें गलत ना हो. 
  4. सारी जरुरी जानकारी डालने के बाद सबमिट कर दें. उसके बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा. 
  5. अच्छा होगा अगर आप आगे के लिए रिजल्ट का हार्ड कॉपी निकाल लें. तो चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी ले सकते

आगे की प्रक्रिया

जान लें कि यह परीक्षा 1, 7 और 15 अक्टूबर, 2023 को होने वाली थी लेकिन कई उम्मीदवारों के नकल करते पकड़ा गया था. धांधली होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया. इसके अलावा, 7 और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं.

परिणाम में चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण (PET) के लिए बुलाया जाएगा, जिसकी तारीखें जल्द ही घोषित की जाएंगी। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करते रहें.