Bihar Police Constable Result 2024: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल, CSBC की ओर से गुरुवार 14 नवंबर को बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 को जारी कर दिया है. जो लोग इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे वो उम्मीदवार CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
याद हो कि बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त 2024 को राज्य के 38 जिलों में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक ही पाली में पेन-एंड-पेपर मोड में ली गई थी.
आप अपना रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं इसके बारे में हमने यहां जानकारी दी है. इसके लिए नीचे बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं;
जान लें कि यह परीक्षा 1, 7 और 15 अक्टूबर, 2023 को होने वाली थी लेकिन कई उम्मीदवारों के नकल करते पकड़ा गया था. धांधली होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया. इसके अलावा, 7 और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं.
परिणाम में चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण (PET) के लिए बुलाया जाएगा, जिसकी तारीखें जल्द ही घोषित की जाएंगी। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करते रहें.