बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हुआ जारी, जानिए कब से डाउनलोड कर पाएंगे हॉल टिकट

ऐसे कैंडिडेट जो अपना ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में असमर्थ हैं, वे   निम्नलिखित तिथियों पर पटना स्थित सीएसबीसी कार्यालय  से  डुप्लीकेट प्रति प्राप्त कर सकते हैं:

Pinterest
Reepu Kumari

Bihar Police Constable Admit Card 2025: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने 16 जुलाई 2025 को होने वाली भर्ती परीक्षा के पहले चरण के लिए बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस रिक्रूटमेंड ड्राइव के माध्यम से बिहार सरकार 19,838 खाली कांस्टेबल के पदों पर भर्ती करने वाली है.

कैंडिडेट अपना  रजिस्ट्रेशन आईडी/मोबाइल नंबर और जन्म तिथि डाल कर आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट  csbc.bihar.gov.in का ये पता है. 

बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड से जुड़ी अहम जानकारी 

  • परीक्षा तिथियां:  16 जुलाई से 3 अगस्त 2025 (6 चरण)
  • प्रवेश पत्र जारी:  परीक्षा तिथि से 7 दिन पहले
  • प्रथम चरण की परीक्षा:  16 जुलाई 2025  (प्रवेश पत्र  9 जुलाई को जारी )
  • कुल उम्मीदवार:  16,73,586  आवेदक
  • परीक्षा केंद्र:   बिहार के 38 जिलों में 627 केंद्र
  • परीक्षा का समय:  दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक  (रिपोर्टिंग समय: सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक)

बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड ऐसे करें 

  1. csbc.bihar.gov.in पर जाएं 
  2. “बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025” पर क्लिक करें 
  3. पंजीकरण आईडी/मोबाइल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें 
  4. विवरण सबमिट करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
  5. परीक्षा केंद्र, तिथि और रिपोर्टिंग समय की जांच करें 

एडमिट कार्ड जारी होने की महत्वपूर्ण तिथियां

परीक्षा तिथि 


एडमिट कार्ड डाउनलोड ना हो पाए तो क्या करें?

ऐसे कैंडिडेट जो अपना ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में असमर्थ हैं, वे   निम्नलिखित तिथियों पर पटना स्थित सीएसबीसी कार्यालय  से  डुप्लीकेट प्रति प्राप्त कर सकते हैं:

परीक्षा तिथि

परीक्षा दिवस के लिए अंतिम चेकलिस्ट

  • एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी साथ लाएं.
  • एक  वैध फोटो पहचान पत्र  (आधार, पैन, वोटर आईडी) साथ लाएं.
  • परीक्षा केंद्र पर  सुबह 10:30 बजे तक.
  • पहुंचें, सभी  परीक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें.