Bank of Baroda Job Vacancy 2025: अगर आप 10वीं पास हैं और एक सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है। बैंक ने ऑफिस असिस्टेंट के 500 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है.
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में रुचि रखते हैं और निर्धारित पात्रता को पूरा करते हैं, वे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन 3 मई से शुरू हो चुका है. उम्मीदवार 23 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आइए, इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से जानते हैं.
10वीं पास के लिए शानदार मौका
बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफिस असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा (मैट्रिक/SSC) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा, जिस राज्य या केंद्रशासित प्रदेश के लिए आवेदन किया जा रहा है, उम्मीदवार को वहां की स्थानीय भाषा को पढ़ने, लिखने और बोलने में निपुण होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु सीमा
बैंक ऑफ बड़ौदा की इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 26 साल होनी चाहिए. उम्मीदवार को आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को छूट दी जाने का निर्देश है.
कितना लगेगी फॉर्म फीस?
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग: 600 रुपये
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, पूर्व सैनिक, दिव्यांग, महिला उम्मीदवार: 100 रुपये
उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से करना होगा.
कैसे होगा सिलेक्शन?
बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर चयन दो चरणों के माध्यम से होगा. पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी. इस परीक्षा में उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्शन में न्यूनतम अंक और कुल 100 अंकों में निर्धारित कट-ऑफ अंक प्राप्त करने होंगे। दूसरा चरण भाषा का है. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इस परीक्षा से गुजरना होगा. अंतिम मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और भाषा दक्षता के आधार पर तैयार की जाएगी.