आर्मी में जाने वाले युवकों के लिए अच्छी खबर है. अग्निवीर की भर्ती 24 जून से 2 जुलाई तक अयोध्या में आयोजित की जाएगी. यहां प्रदेश के 13 जिले के लिए रैली अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल सेंटर ग्राउंड पर आयोजित होगी. रैली में फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) होगा जिसमें 1.6 किमी दौड़, जिग जैग बैलेंस, 9 फीट डिच और बीम शामिल होगा. जो लोग पीएफटी पास कर लेंगे वे शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) के लिए आगे बढ़ेंगे जिसमें उम्मीदवारों की ऊंचाई, वजन और छाती की चौड़ाई मापी जाएगी. पीएमटी उत्तीर्ण करने वाले सभी लोग दस्तावेजीकरण के लिए आगे बढ़ेंगे. जिन उम्मीदवारों के दस्तावेज सही पाए जाएंगे, वे अगले दिन मेडिकल जांच के लिए आगे बढ़ेंगे.
अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समैन (08वीं पास) की श्रेणी हेतु, एआरओ अमेठी के तहत सभी 13 जिलों यानी अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशी नगर, महाराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. इस भर्ती के जरिए अग्निवीर ट्रेड्समैन अग्निवीर जनरल ड्यूटी, और अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट व एसकेटी अग्निवीर टेक्निकल कैटेगरी के पदों पर भर्ती होनी है.
24 जून- अग्निवीर ट्रेड्समैन के कैटगरी के लिए सभी 13 जिलों की रैली होगी.
25 जून-अग्निवार ऑफिस असिस्टेंट व एसकेटी अग्निवीर टेक्निकल कैटेगरी के लिए सभी 13 जिलों की रैली होगी.
26 जून- अम्बेडकर नगर, बस्ती और महराजगंज जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए भर्ती रैली.
27 जून- कुशीनगर, कौशांबी, संत कबीरनगर और सिद्धार्थनगर जिले के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली.
28 जून- सुल्तानपुर व प्रयागराज के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली.
29 जून- प्रतापगढ़ व अमेठी के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली.
30 जून- अयोध्या व रायबरेली जिले के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली.
01 और 02 जुलाई को मेडिकल टेस्ट.