menu-icon
India Daily

बैंक में नौकरी करने का शानदार मौका, 60 पदों पर निकली वैकेंसी, तुरंत करें आवेदन

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, केनरा बैंक ने स्पेशल ऑफिसर यानी SO पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
sarkari naukari
Courtesy: x

Sarkari Naukari: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, केनरा बैंक ने स्पेशल ऑफिसर यानी SO पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

बैंक में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार अब ऑफिशियल वेबसाइट canarabank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि एसओ भर्ती 2025 के तहत विभिन्न आईटी डोमेन में कुल 60 स्पेशल ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी. इस भर्ती के तहत एप्लिकेशन डेवलपर्स, डेटा विश्लेषक, डेटा इंजीनियर, डेटा वैज्ञानिक जैसे अनुभवी पेशेवरों की नियुक्ति होगी.

SO बनने के लिए योग्यता

इन पदों पर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग है. उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में आवश्यक डिग्री या प्रमाणपत्र होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

SO बनने के लिए आयु सीमा

एसओ के पद के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 35 साल होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.

SO बनने के लिए सिलेक्शन प्रोसेस

इस भर्ती के लिए पहले ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी.इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को अगले चरण, यानी इंटरव्यू के लिए चुना जाएगा। इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थियों की तकनीकी विशेषज्ञता का मूल्यांकन किया जाएगा.