AI में बनाना है करियर? ये जॉब हैं आपके लिए बेस्ट, हर महीने लाखों में छापेंगे पैसा
AI Career Jobs: आज के दौर में AI का चलन इतना बढ़ गया है कि लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी जॉब करने का फैसला ले रहे हैं. वहीं, कई कंपनी काम को आसान बनाने के लिए AI का इस्तेमाल कर रहे हैं. बता दें, AI और मशीन लर्निंग जुड़ी जॉब की मदद से आप अच्छी पैकेज वाली नौकरी पा सकते हैं. आइए जानते हैं, AI करियर जॉब के बारे में जिसमें आप नौकरी कर सकते हैं.
Highest Paying AI Jobs: आज का दौर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का है. सभी सेक्टर में काम आसान और जल्दी करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की मांग तेजी से बढ़ रही है. कई कंपनियां काम-कान में AI का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके अलावा, अगर आप AI में एक्सपर्ट हैं चो कम मेहनत में ज्यादा कमाई की नौकरी कर सकते हैं.
इसी वजह से नई पीढ़ी AI टेक्नोलॉजी की सिखने में ज्यादा दिलचस्पी रख रहे हैं. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी AIकरियर जॉब के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से अच्छा पैसा कमा सकते हैं और आसानी से जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं.
डेटा साइंटिस्ट
आम तौर पर डेटा साइंटिस्ट को स्टेटिस्टिक्स , मैथ्स और प्रोग्रामिंग भाषाओं और डेटा प्रोसेसिंग प्लेटफार्मों की समझ होनी चाहिए. डेटा साइंटिस्ट में डेटा साइंस के डॉयरेक्टर पद की नौकरी कर सकते हैं जहां आपको काफी अच्छा पैकेज मिल सकता है.
AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर
AI एप्लिकेशन का आर्किटेक्चर आमतौर पर एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियरों द्वारा बनाया जाता है. इस फिल्ड में जॉब करने के लिए ग्रेजुएट होने के साथ प्रोग्रामिंग और एनेलिटिकल स्किल होना बेहद जरूरी है. AI या डेटा साइंस में certifications नौकरी की संभावनाएं और हाई सैलरी की संभावना बढ़ सकती है.
रोबोटिक्स और AI इंजीनियर
रोबोटिक्स और AI इंजीनियर जैसी इंजीनियरिंग पोस्ट AI-बेस्ड रोबोटों को डेवलप और ऑपरेट करके AI को आगे बढ़ाने में अहम रोल निभाते हैं. इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान, या संबंधित क्षेत्रों में योग्यता और CAD और CAM विजन सिस्टम आदि में एक्सपीरियंस की मदद से अच्छी सैलरी वाली जॉब मिल सकती है.
डेटा इंजीनियर
डेटा इंजीनियर वह व्यक्ति होता है जो डेटाबेस और बड़े पैमाने पर प्रोसेसिंग सिस्टम जैसे आर्किटेक्चर को डेवलप निर्माण, टेस्ट और मैनटेन करता है. अगर आप डेटा इंजिनियर की नौकरी करते हैं तो हाई सैलरी का पैकेज मिल सकता है.