New Year 2026

जोहरान ममदानी ने ली न्यूयॉर्क मेयर पद की शपथ, बंद पड़े सबवे स्टेशन को ऐसे बनाया खास

भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने खास चुनाव जीतने के बाद नए साल के मौके पर आधिकारिक रूप से न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद की शपथ ली है.

X (@PopBase)
Shanu Sharma

नई दिल्ली: भारतीय मूल के मुस्लिम नेता जोहरान ममदानी ने इतिहास रचते हुए गुरुवार की आधी रात के ठीक बाद न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद की शपथ ली है. उन्होंने अपने इस खास पल को बंद पड़े सबवे स्टेशन सिटी हॉल में जिया.

ममदानी के शपथग्रहण के बाद अब स्टेशन भी खास हो गया. उन्होंने शहर के पहले मुस्लिम नेता के तौर पर कुरान पर हाथ रख कर शपथ ली. शपथ लेने के बाद उन्होंने छोटा सा स्पीच भी दिया. 

जोहरान ने स्पीच में क्या कहा?

जोहरान ने अपनी पहली टिप्पणी में सबवे स्टेशन को शहर के विरासत के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट के महत्व का सबूत बताया. इसी के साथ उन्होंने अपने नए डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्टेशन में कमिश्नर के रूप में माइक फ़्लिन की नियुक्ति की घोषणा की. वहीं उन्होंने अपने भाषण को खत्म करते हुए कहा कि आप सभी का धन्यवाद अब मैं आपसे बाद में मिलूंगा. इस दौरान ममदानी काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. परंपरा के मुताबिक न्यूयॉर्क में नए साल पर मेयर पद की शपथ ली जाती है. इसको ध्यान में रखते हुए आज उन्होंने शपथ लिया है. 

क्या है समारोह का आयोजन?

ममदानी दोपहर 1 बजे एक सार्वजनिक समारोह में फिर से शपथ लेंगे. इस दौरान उन्हें अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स शपथ दिलाएंगे.सैंडर्स को उनके राजनीतिक नायकों में से एक बताया जाता है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद ब्रॉडवे के कैन्यन ऑफ हीरोज पर एक सार्वजनिक ब्लॉक पार्टी आयोजित की गई है. आपको बता दें कि यह जगह टिकर-टेप परेड के लिए जाना जाता है. ममदानी का शपथ ग्रहण समारोह ना केवल उनके लिए बल्कि अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों के लिए काफी खास है. ममदानी ने इस मेयर पद को जीत कर इतिहास रच दिया है. वह ऐसा करने वाले कई पीढ़ियों में सबसे कम उम्र के मेयर में से एक बन गए हैं. इतना ही नहीं उन्हें इसलिए भी और ज्यादा सम्मानित किया जा रहा है क्योंकि वह शहर के पहले दक्षिण एशियाई मूल के मेयर और अफ्रीका में पैदा हुए पहले मेयर भी हैं. अब वहां अपने जीवन का नया अध्याय अमेरिकी राजनीति में सबसे मुश्किल भूमिकाओं में से एक शुरू कर रहे हैं.