25 साल की टीचर ने 11 साल के छात्र का महीनों तक किया यौन शोषण, स्कूल को बनाया हवस का अड्डा, भेजे 33000 अश्लील मैसेज
Viral News: विस्कॉन्सिन की पूर्व शिक्षिका मैडिसन बर्गमैन ने कोर्ट में 11 साल के छात्र के साथ यौन दुराचार कबूल किया. रिवर क्रेस्ट एलिमेंट्री की इस 25 वर्षीय टीचर ने 33,000 से ज्यादा अनुचित मैसेज भेजे, जिससे महीनों चले शोषण का खुलासा हुआ.
Teacher Love In 11 Year Old Boy: अमेरिका के विस्कॉन्सिन में एक दिल दहला देने वाले मामले में सामने आया है. जहां 25 साल की पूर्व टीचर मैडिसन बर्गमैन कोर्ट में रोते हुए 11 साल के स्टूडेंट के साथ गलत संबंध बनाने और यौन शोषण की बात कबूल कर ली. रिवर क्रेस्ट एलिमेंट्री में पांचवीं क्लास को पढ़ाने वाली बर्गमैन ने बच्चे को बहकाने और स्कूल स्टाफ द्वारा यौन दुराचार का आरोप स्वीकार किया. यह चौंकाने वाला मामला तब सामने आया जब अधिकारियों को पता चला कि उसने उस लड़के को 33,000 से ज्यादा मैसेज भेजे थे, जिससे महीनों तक चले इस दुराचार का पता चला.
स्कूल के समय, लंच ब्रेक और स्कूल के बाद भेजे गए इन मैसेज में शुरुआत में कुछ नहीं था, लेकिन बाद में ये बहुत आपत्तिजनक हो गए, जिनमें छूने और किस करने जैसी बातें थीं. लड़के की मां को एक फोन कॉल सुनने के बाद शक हुआ, जिसके बाद इन आपत्तिजनक मैसेज का पता चला.
बच्चे को भेजे आपत्तिजनक मैसेज
गुस्से में लड़के के पिता मैसेज की प्रिंटेड कॉपी लेकर स्कूल गए और स्कूल अधिकारियों को बर्गमैन के गलत बर्ताव के बारे में बताया. कोर्ट में बयान में पता चला कि 27 अप्रैल के आसपास मैसेज बहुत आपत्तिजनक हो गए थे और बर्गमैन ने मैसेज में कबूल किया कि उसे क्लास में लड़के के प्रति अजीब सी भावना होती थी और वह उससे पूरी तरह पागल थी. कुछ मैसेज में 'मैं तुमसे प्यार करती हूं', 'तुम्हें किस करना चाहती हूं', 'तुम मुझे उत्तेजित करती हो' जैसी बातें थीं.
'मेरा एक चचेरा भाई...'
स्कूल रिसोर्स ऑफिसर ट्रेसी हॉल ने कोर्ट को बताया कि समय के साथ ये मैसेज और भी आपत्तिजनक होते गए. पुलिस को बर्गमैन के बैग में पीड़ित के नाम का एक फोल्डर भी मिला, जिसमें हाथ से लिखे नोट थे. एक नोट में उसने लिखा, 'मेरा एक चचेरा भाई 5वीं क्लास में है और मैं सोच भी नहीं सकती कि कोई आदमी उससे वैसे बात करे जैसे हम करते हैं. मुझे पता है कि हमारा रिश्ता खास है और मैं दुनिया में किसी से भी ज्यादा तुमसे प्यार करती हूं, लेकिन मुझे यहां समझदार बनकर यह सब बंद करना होगा.'
लेकिन उसने यह सब जारी रखा. बर्गमैन को मई में गिरफ्तार कर लिया गया, जो उसकी शादी से तीन महीने पहले थी. यह शादी उसके मंगेतर ने इस मामले के सामने आने के बाद रद्द कर दी. उसके वकील जोसेफ टैम्बुरिनो ने कहा कि आरोप बहुत गंभीर हैं, लेकिन सबूतों ने लोगों को हैरान और गुस्से में डाल दिया है.
और पढ़ें
- ‘निकल जाओ नहीं तो आतंकी माना जाएगा…’ इजराइल ने गाजा में फिलिस्तीनियों को दी चेतावनी
- Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Review: वरुण धवन का स्वैग और जान्हवी का चार्म, जानें कैसी है 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी'
- Flight Ticket Prices: रॉकेट की स्पीड से बढ़े पटना फ्लाइट के दाम! दिवाली-दशहरा पर तीन गुना महंगा हुआ किराया