menu-icon
India Daily

'सही समय पर जवाब देंगे...', एयर स्ट्राइक में 10 लोगों की मौत के बाद तालिबान ने पाकिस्तानी को दी ये चेतावनी

पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में 10 नागरिकों की मौत के बाद तालिबान ने चेतावनी दी है कि वे सही समय पर जवाब देंगे. तालिबान ने नौ बच्चों और एक महिला की मौत का दावा किया है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Zabihullah Mujahid India daily
Courtesy: @HijadKhan x account

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में पाकिस्तान द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक से 10 नागरिकों की मौत के बाद तनाव तेज हो गया है. तालिबान सरकार ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए चेतावनी दी है कि सही समय आने पर इसका जवाब दिया जाएगा. तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह हमला अफगानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन है और अपनी जमीन, आकाश और लोगों की रक्षा करना उनका वैध अधिकार है. 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की यह कार्रवाई नाकामी और शर्मिंदगी को दिखाती है. मुजाहिद ने अपने बयान में बताया कि मारे गए 10 नागरिकों में नौ बच्चे और एक महिला शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में एक स्थानीय नागरिक के घर को निशाना बनाया, जिससे पांच लड़के, चार लड़कियां और एक महिला की मौत हो गई. 

तालिबान ने क्या किया दावा?

तालिबान का दावा है कि यह हमला बिल्कुल बिना उकसावे के किया गया और इसका कोई सैन्य लक्ष्य नहीं था. पाकिस्तान की ओर से अब तक इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ और एयर स्ट्राइक कुनार और पक्तिका के सीमावर्ती इलाकों में भी हुए, जिनमें चार नागरिक घायल हुए हैं. इन हमलों के बीच दोनों देशों के रिश्तों में तनाव और बढ़ गया है.

किसने ली हमले की जिम्मेदारी?

यह घटना उस हमले के एक दिन बाद सामने आई है जिसमें पेशावर के सद्दर इलाके में संघीय कॉन्स्टेबुलरी मुख्यालय पर दो आत्मघाती हमलावरों और एक बंदूकधारी ने हमला किया था. इस हमले में तीन अधिकारी मारे गए और 11 लोग घायल हुए. हमलावरों को तुरंत सुरक्षा बलों ने मार गिराया. किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पाकिस्तानी तालिबान यानी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान पर शक जताया जा रहा है.

क्यों महत्वपूर्ण है नेताओं की मुलाकात?

हमले के कुछ घंटों बाद ही एक पाकिस्तानी राजनयिक ने अफगानिस्तान के एक वरिष्ठ प्रांतीय नेता से मुलाकात की और सीमा पर सुरक्षा मुद्दों पर बातचीत की. यह मुलाकात दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस बीच ईरान ने भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव कम करने में भूमिका निभाने की पेशकश की है.