क्या ट्रंप मादुरो की तरह पुतिन को पकड़ेंगे? अमेरिकी राष्ट्रपति ने तोड़ी अटकलें और दिया ये जवाब
डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को मादुरो की तरह पकड़ने की अटकलों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध का हल सैन्य कार्रवाई नहीं बल्कि बातचीत से निकलेगा.
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर बड़ा बयान दिया है. पुतिन को वेनेजुएला के निकोलस मादुरो की तरह पकड़ने की अटकलों को ट्रंप ने साफ तौर पर खारिज कर दिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के इशारों भरे बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा कि ऐसा करना जरूरी नहीं है. मुझे लगता है कि हमारे उनके साथ अच्छे संबंध हैं और हमेशा रहे हैं.
ट्रंप ने यह बयान अमेरिकी तेल और गैस कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान दिया. उन्होंने यूक्रेन युद्ध को लेकर गहरी निराशा जताई और कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि यह संघर्ष जल्दी खत्म हो जाएगा. ट्रंप ने कहा कि वह पहले भी कई युद्ध सुलझा चुके हैं और उन्हें लगा था कि यह मामला अपेक्षाकृत आसान होगा लेकिन अब तक युद्ध 2022 से जारी है और हजारों लोगों की जान जा चुकी है.
ट्रंप ने क्या कहा?
रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट भी हालात को और जटिल बना रहा है. इस बीच जेलेंस्की ने मादुरो की गिरफ्तारी के बाद संकेत दिया था कि अमेरिका अगला कदम पुतिन के खिलाफ उठा सकता है. हालांकि ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से इस संभावना को नकारते हुए कहा कि वह सैन्य कार्रवाई के बजाय कूटनीतिक समाधान को प्राथमिकता देंगे.
ट्रंप ने युद्ध से होने वाले नुकसान पर बात करते हुए कहा कि सिर्फ पिछले महीने ही करीब 31 हजार लोग मारे गए, जिनमें बड़ी संख्या रूसी सैनिकों की थी. उन्होंने कहा कि रूसी अर्थव्यवस्था भी दबाव में है और अंततः यह संघर्ष बातचीत से ही खत्म होगा.
मादुरो की गिरफ्तारी को लेकर क्या किया दावा?
मादुरो की गिरफ्तारी को लेकर ट्रंप प्रशासन ने दावा किया कि यह एक सुनियोजित सैन्य अभियान था. अमेरिकी विशेष बलों ने कराकास में छापा मारकर मादुरो को हिरासत में लिया और अमेरिका ले जाया गया. इसके बाद वेनेजुएला में राजनीतिक बदलाव देखने को मिला और उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने सत्ता संभाली.
इस घटनाक्रम के बाद वेनेजुएला में विरोध प्रदर्शन भी तेज हुए हैं. लोग सड़कों पर उतरकर अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और मादुरो की रिहाई की मांग कर रहे हैं. ट्रंप ने हालांकि साफ किया है कि रूस के मामले में ऐसा कोई कदम उठाने की जरूरत नहीं है और यूक्रेन युद्ध का समाधान बातचीत से निकलेगा.
और पढ़ें
- एक हाथ में बंदूक दूसरे में मोबाइल.., मिनियापोलिस शूटिंग का नया वीडियो आया सामने; ICE फायरिंग ने खड़ा किया बड़ा विवाद
- अमेरिका हुआ भारत को वेनेजुएला का तेल बेचने को तैयार, लेकिन ये हैं शर्तें
- 'जहां दर्द होगा वहीं मारेंगे...', ईरान में प्रदर्शन से हो रही लोगों की मौतों पर खामेनेई को ट्रंप ने फिर दी धमकी