menu-icon
India Daily

न्यूयॉर्क में भड़की आग, बंद करना पड़ा हाइवे, Video में देखें तबाही का खौफनाक मंजर

Wildfires erupt New York Long Island: आग की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर हालात नहीं सुधरे तो यह और भी गंभीर रूप ले सकती है.

Gyanendra Tiwari
न्यूयॉर्क में भड़की आग, बंद करना पड़ा हाइवे, Video में देखें तबाही का खौफनाक मंजर
Courtesy: Social Media

Wildfires erupt New York Long Island: अमेरिका के न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में शनिवार को अचानक लगी आग ने इलाके में भारी तबाही मचाई. इस आग की वजह से हैम्प्टन्स इलाके से लोगों को बाहर निकाला गया. आग इतनी तेज थी कि एक प्रमुख हाईवे को बंद करना पड़ा. आग से उठते धुएं के गुबार ने कई मील तक इलाके को ढक लिया. स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाओं के लिए स्थिति और भी चिंताजनक हो गई. यह आग तेज हवाओं के कारण तेजी से फैल रही है. 

न्यूयॉर्क में लगी आग का Video

आग पश्चिमी हैम्पटन स्थित फ्रांसिस एस. गैब्रिस्की हवाई अड्डे के पास और पाइन बैरेंस क्षेत्र में लगी थी. यह क्षेत्र एक जंगल से घिरा हुआ है. अधिकारियों के मुताबिक, आग की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई विभागों की टीमों ने मिलकर कड़ी मेहनत शुरू कर दी. 

सोशल मीडिया पर आग से उठते धुएं के विशाल गुबार की वीडियो भी वायरल हो गई. इन वीडियो में यह देखा जा सकता है कि कैसे धुआं कई किलोमीटर तक फैल गया था. आग की वजह से हैम्प्टन्स जाने वाला मुख्य हाईवे भी बंद कर दिया गया था, जिससे लोग काफी परेशान हो गए.

न्यूयॉर्क की गर्वनर होचुल ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, "न्यूयॉर्क राज्य की एजेंसियां पाइन बैरेंस में लगी झाड़ी की आग से निपटने के लिए काम कर रही हैं. हम लॉन्ग आइलैंड के स्थानीय पार्टनर्स के साथ मिलकर मदद का समन्वय कर रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनके पास संसाधन उपलब्ध हों, ताकि वे अपनी समुदायों को सुरक्षित रख सकें."

गर्वनर ने यह भी बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन स्थिति अभी भी नियंत्रण से बाहर है. "हमने वेस्टहैम्पटन क्षेत्र से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर evacuate किया है," उन्होंने कहा. साथ ही, उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि स्थिति बिगड़ती है, तो और भी लोगों को निकालने की जरूरत पड़ सकती है.