अली खामेनेई के परिवार में कौन-कौन है? जानें ईरान में अशांति के बीच कहां हैं उनके परिजन
ईरान में जारी अशांति के बीच सुप्रीम लीडर अली खामेनेई और उनके परिवार को लेकर चर्चाएं तेज हैं. खामेनेई का छह सदस्यों वाला परिवार है, जिनमें कुछ सदस्य ईरान में हैं तो कुछ विदेश में रहते हैं.
नई दिल्ली: ईरान इस समय गंभीर अशांति के दौर से गुजर रहा है. देशभर में सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सुरक्षा बल इन प्रदर्शनों को दबाने में जुटे हैं और पूरे देश में इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी गई हैं. ऐसे हालात में यह सवाल भी उठ रहा है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई और उनका परिवार इस समय कहां है और उनके परिवार में कौन कौन शामिल हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के दौरान सैकड़ों लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं. अमेरिका ने भी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में बयान देते हुए ईरान पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं. ईरान मामलों के जानकारों का कहना है कि अगर हालात और बिगड़ते हैं या सत्ता परिवर्तन की स्थिति बनती है, तो अली खामेनेई अपने परिवार के साथ देश छोड़ सकते हैं. कुछ विशेषज्ञ यह भी मानते हैं कि रूस एक संभावित ठिकाना हो सकता है.
अली खामेनेई के परिवार में कौन-कौन है?
अली खामेनेई का परिवार काफी बड़ा है. उनके परिवार के कुछ सदस्य ईरान से बाहर रहते हैं, जबकि उनके करीबी परिजन अभी भी ईरान में ही हैं. खामेनेई के कुल छह बच्चे हैं. इनमें तीन बेटे और तीन बेटियां शामिल हैं. उनके सबसे बड़े बेटे मोजतबा खामेनेई को काफी प्रभावशाली माना जाता है. कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा जाता है कि भविष्य में वही खामेनेई के उत्तराधिकारी बन सकते हैं.
कौन हैं खामेनेई के अन्य दो बेटे?
खामेनेई के अन्य दो बेटे मसूद और मुस्तफा हैं. तीनों बेटे उन्हीं की तरह धार्मिक शख्सियत हैं. बेटियों के बारे में सार्वजनिक रूप से बहुत कम जानकारी उपलब्ध है. उनकी बेटियों के नाम होदा, मेयसम और बुशरा बताए जाते हैं. खामेनेई के कई नाती पोते भी हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ मोहम्मद बघेर खामेनेई का नाम ही आम तौर पर सामने आता है.
ईरान और इजरायल युद्ध के दौरान कैसी थी स्थिति?
पिछले साल जब ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर था और तेहरान पर हमले की खबरें आई थीं, तब यह जानकारी सामने आई थी कि अली खामेनेई अपने परिवार के साथ एक सुरक्षित बंकर में चले गए थे. ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार उस समय उनके साथ बड़े बेटे मोजतबा और उनका परिवार मौजूद था, जबकि मसूद और मुस्तफा उनके साथ नहीं थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, खामेनेई के एक भतीजे महमूद मोरादखानी पेरिस में निर्वासन में रहते हैं. वह अपने परिवार के साथ ईरान से बाहर हैं उन्होंने बताया कि उनके चाचा एक शांत स्वभाव के व्यक्ति के रूप में याद हैं, जिन्हें कविता से प्रेम हैं. वह बहुत ही अच्छे और मिलनसार व्यक्ति हैं.