नई दिल्ली: ईरान में चल रहे प्रदर्शन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खामेनेई सरकार के खिलाफ नई रणनीति अपनाई है. उन्होंने उन सभी देशों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की जो ईरान के साथ व्यापार करता है. इस फैसले को तुरंत से लागू कर दिया गया है. इसी के साथ अब सवाल उठने लगे हैं कि ट्रंप के इस फैसले से भारत पर क्या असर पड़ेगा.
ट्रंप के इस नीति के बारे में कहा कि यह नीति ईरान को आर्थिक रूप से तोड़ने का प्रयास है, ठीक वैसे ही जैसे रूस के मामले में किया गया था. ट्रंप का मानना है कि इससे ईरान के व्यापारिक साझेदार पीछे हटेंगे, जिससे उसकी अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ेगा.
भारत और ईरान के बीच गहरे ऐतिहासिक और आर्थिक संबंध हैं. वित्त वर्ष 2024-25 में दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार करीब 1.68 अरब डॉलर का था. जिसमें भारत को 0.80 अरब डॉलर का व्यापार सरप्लस मिला. भारत ने ईरान को 1.24 अरब डॉलर का निर्यात किया, जबकि आयात 0.44 अरब डॉलर का रहा. लेकिन अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण यह व्यापार 2018-19 के 17 अरब डॉलर के उच्च स्तर से काफी नीचे आ गया है.
अब ट्रंप का नया टैरिफ भारत के अमेरिकी निर्यात को महंगा कर सकता है. वर्तमान में भारत पर रूसी तेल खरीद के लिए 50 प्रतिशत टैरिफ है. यदि ईरान संबंधी 25 प्रतिशत जोड़ा जाता है, तो कुल टैरिफ 75 प्रतिशत तक पहुंच सकता है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था पर भारी पड़ सकता है. हालांकि, भारत अक्सर तीसरे देशों के माध्यम से व्यापार करता है, इसलिए प्रभाव सीमित रह सकता है.
दोनों देश ऊर्जा, कृषि, दवाइयों और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सहयोग करते हैं. चाबहार बंदरगाह एक प्रमुख परियोजना है, जहां भारत ने 2024 में 10 वर्षीय अनुबंध किया. यह बंदरगाह मध्य एशिया और अफगानिस्तान तक पहुंच प्रदान करता है. ईरान से भारत मुख्य रूप से ऐसाइक्लिक अल्कोहल डेरिवेटिव्स (309 मिलियन डॉलर), पेट्रोलियम गैस (126 मिलियन डॉलर), पेट्रोलियम कोक, सेब, सूखी खजूरें, बादाम और रसायनों का आयात करता है.
वहीं, निर्यात में बासमती चावल (पंजाब और हरियाणा के किसानों के लिए बड़ा बाजार), सोयाबीन मील, केले, चाय, चीनी, फल, दवाइयां और दालें प्रमुख हैं. ईरान सालाना 12 लाख टन भारतीय बासमती आयात करता है. यह टैरिफ भारतीय उत्पादों को अमेरिका में महंगा बनाएगा, निर्यात घटाएगा और कंपनियां जोखिम से बचेंगी. चीन जैसे देशों पर अधिक असर पड़ेगा, जो ईरान से सीधा व्यापार करते हैं.