menu-icon
India Daily

क्या तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए अमेरिका के संविधान को बदल देंगे ट्रंप? जानें क्या बोले

ट्रंप ने अपने उत्तराधिकारियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मेरे उत्तराधिकारी होंगे.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
What did Donald Trump say on contesting US presidential election for third time

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को कहा कि वह तीसरे कार्यकाल के लिए व्हाइट हाउस में चुनाव लड़ने की गंभीरता से नहीं सोच रहे हैं, जो संविधान द्वारा मान्य नहीं है. एनबीसी न्यूज के “मीट द प्रेस” कार्यक्रम में होस्ट क्रिस्टन वेल्कर से बातचीत में ट्रम्प ने कहा, “यह कुछ ऐसा नहीं है जो मैं करना चाहता हूं.” उन्होंने आगे कहा, “मैं चार शानदार साल चाहता हूं और फिर इसे किसी बेहतरीन रिपब्लिकन को सौंपना चाहता हूं, जो इसे आगे बढ़ाए.”

कौन होगा उत्तराधिकारी
लंबी साक्षात्कार में ट्रम्प ने दो संभावित उत्तराधिकारियों का जिक्र किया: विदेश मंत्री मार्को रुबियो और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनकी प्राथमिकता कौन है. वेंस के बारे में उन्होंने कहा, “यह कहना जल्दबाजी होगी. लेकिन मेरे पास एक उपराष्ट्रपति है…और जेडी शानदार काम कर रहे हैं.” ट्रम्प ने वेंस को “शानदार और बुद्धिमान” बताते हुए कहा, “मैं इसमें शामिल नहीं होना चाहता.” रुबियो की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “वह बेहतरीन हैं” और “हमारी पार्टी में कई अच्छे लोग हैं.”

रुबियो की नई भूमिका
ट्रम्प ने पिछले हफ्ते घोषणा की कि रुबियो को विदेश मंत्री, अभिलेखागार प्रमुख, और यूएसएआईडी के प्रमुख के अलावा अस्थायी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है. 2016 के चुनाव में ट्रम्प और रुबियो के बीच तीखी प्रतिद्वंद्विता थी, जब ट्रम्प ने रुबियो को “लिटिल मार्को” जैसे अपमानजनक नामों से संबोधित किया था. हालांकि, अब दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी है.

तीसरे कार्यकाल की चर्चा
ट्रम्प ने पहले तीसरे कार्यकाल पर विचार किया था, लेकिन अब उन्होंने स्पष्ट किया कि वह इस बारे में गंभीर नहीं हैं. 22वां संशोधन दो कार्यकाल से अधिक की अनुमति नहीं देता. उन्होंने कहा, “मैं यह कहूंगा. बहुत सारे लोग चाहते हैं कि मैं ऐसा करूं. मुझे इतने मजबूत अनुरोध कभी नहीं मिले. लेकिन मेरी जानकारी के अनुसार, यह कुछ ऐसा है जो आपको करने की अनुमति नहीं है.”

वैश्विक प्रभाव
ट्रम्प का यह बयान अमेरिकी राजनीति में उनके भविष्य और रिपब्लिकन पार्टी की दिशा को लेकर चर्चा को हवा दे सकता है.

सम्बंधित खबर