AQI IMD

कनाडा में पीएम मोदी और विदेश मंत्री के लगाए गए 'वांटेड पोस्टर', बढ़ाई गई एस जयशंकर की सुरक्षा

Wanted posters of PM Modi and Foreign Minister in Canada: कनाडा के एक गुरुद्वारे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जय शंकर के पोस्टर लगाकर उन्हें वांटेड के रूप में दिखाया गया है

Gyanendra Tiwari

Wanted posters of PM Modi and Foreign Minister in Canada : कनाडा के एक गुरुद्वारे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जय शंकर के पोस्टर लगाकर उन्हें वांटेड के रूप में दिखाया गया है. खबर सामने आने के बाद गृह मंत्रालय ने विदेश मंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी है. अब जय शंकर Z श्रेणी की सुरक्षा में रहेंगे.

ये पोस्टर खालिस्तानी समर्थकों ने लगाए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पोस्टर 10 अक्टूबर को खालिस्तानी समूह सिख फॉर जस्टिस संगठन की ओर से गुरु नानक सिख गुरुद्वारे में लगाए गए हैं. इसी गुरुद्वारे के सामने 18 जून 2023 को खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या की गई थी.

भारतीय उच्चायोग के लगे थे पोस्टर

इससे पहले लगे पोस्टर में भारतीय उच्चायोग संजय कुमार वर्मा, कॉन्सल जनरल मनीष और अपूर्व श्रीवास्तव की हत्या करने के पोस्टर लगाए गए थे. अब नए पोस्टर में PM नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर की हत्या करने की बात कही गई है.

खालिस्तानी समूह सिख फॉर जस्टिस संगठन ने भारत से अलग राज्य बनाने जनमत संग्रह कराने की बात कही है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 29 अक्टूबर को वैंकूवर में जनमत संग्रह कराया जाएगा. वहीं 21 अक्टूबर को कॉन्सुलेट तक विरोध प्रदर्शन की रैली भी निकाली जाएगी.

भारत ने जताया विरोध

इस पोस्टर को लेकर भारत ने विरोध जताया है. बीते 11 अक्टूबर को भारत की ओर से कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके को आधिकारिक तौर पर एक विरोध नोट दिया गया. साथ ही कहा गया कि भारत विरोध में लगे गुरुद्वारे में लगे पोस्टरों को तुरंत हटाया जाए. 

यह भी पढे़ं-  क्या है फिलिस्तीन, कौन है हमास, छोटी सी गाजा पट्टी पर बड़ी लड़ाई क्यों? मैदान-ए-जंग के बीच जानिए सभी सवालों के जवाब