ट्रंप के आगे पुतिन झुके! टैरिफ के डर से डेडलाइन खत्म होने से दो दिन पहले अमेरिका के दूत से की मुलाकात
ट्रंप ने कहा कि वह कोई कदम उठाने से पहले इस बातचीत के नतीजे का इंतजार करेंगे. रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने का उद्देश्य उसे यूक्रेन के साथ सीजफायर के लिए मजबूर करना है.
Vladimir Putin and Steve Witkoff Meet: बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मास्को में अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ से मुलाकात की. क्रेमलिन ने यह जानकारी दी. यह मुलाकात डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मास्को को यूक्रेन पर आक्रमण रोकने के लिए या नए प्रतिबंधों का सामना करने के लिए दी गई समय सीमा से ठीक दो दिन पहले हुई.
24 घंटे में शांत करा दूंगा युद्ध
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान बार-बार यह बात कही थी कि वह राष्ट्रपति बनने के 24 घंटे के भीतर रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करा देंगे. अब ट्रंप ने रूस को यूक्रेन पर हमले रोकने के लिए शुक्रवार तक का समय दिया है. अगर रूस नहीं माना तो उसे अमेरिका द्वारा लगाए जाने वाले भारी टैरिफ्स का सामना करना पड़ सकता है.
सीजफायर पर नहीं बनी बात
रूस और यूक्रेन के बीच इस्तानबुल में तीन दौर की शांतिवार्ता बेनतीजा रही है. रूस लगातार ड्रोन और मिसाइल हमले कर यूक्रेन को तबाह कर रहा है.
रूस पर दबाव बनाए अमेरिका
इस मुलाकात से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने वाशिंगटन से सीजफायर के लिए रूस पर दबाव बनाने की अपील की है. हालांकि व्हाइट हाउस ने रूस के खिलाफ कोई विशेष कार्रवाई करने की बात नहीं कही है लेकिन ट्रंप ने पूर्व दे रूस के प्रमुख व्यापारिक सहयोगी चीन और भारत पर कड़े टैरिफ लगाने की धमकी दे चुके हैं. इस कदम का उद्देश्य रूस के निर्यात को बाधित कर उसकी अर्थव्यवस्था को तबाह करना है. हालांकि ट्रंप ने कहा कि वह कोई कदम उठाने से पहले इस बातचीत के नतीजे का इंतजार करेंगे. ट्रंप ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'हम बातचीत के नतीजों का इंतजार करेंगे और उसके बाद फैसला लेंगे कि क्या करना है.'