Video: जब डोनाल्ड ट्रंप Kiss करने झुके, बीच में आ गई मेलानिया की टोपी
जैसे ही ट्रंप ने मेलानिया को किस करने की कोशिश की, उनकी टोपी ट्रंप के माथे से टकरा गई, जिससे उनका प्रयास विफल हो गया और वे हाथ पकड़कर हवा में किस करने लगे.
Donald Trump Kiss: डोनाल्ड ट्रंप के उद्घाटन के दौरान उनके और मेलानिया ट्रंप के बीच एक अजीब "एयर किस" का पल सामने आया. वे व्हाइट हाउस में अपनी वापसी को सेलिब्रेट करने के लिए एक किस करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मेलानिया की चौड़ी ब्रिम वाली टोपी की वजह से वे एक-दूसरे से नहीं मिल पाए.
जैसे ही ट्रंप ने मेलानिया को किस करने की कोशिश की, उनकी टोपी ट्रंप के माथे से टकरा गई, जिससे उनका प्रयास विफल हो गया और वे हाथ पकड़कर हवा में किस करने लगे. यह पल वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर मजाक भी कर रहे थे. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ट्रंप ने बाइडेन की आलोचना की
ट्रंप का उद्घाटन समारोह काफी अलग था, क्योंकि अमेरिका में ठंड की वजह से इसे इनडोर किया गया था. उद्घाटन समारोह में ट्रंप ने जो बाइडेन की आलोचना की और उनका रिकॉर्ड नकारा. वे बाइडेन और अन्य नेताओं के सामने अपनी बात रखते हुए बहुत ही तीखे शब्दों में अपनी स्थिति स्पष्ट कर रहे थे.
ट्रंप ने बिना किताब पर हाथ रखे ली शपथ
ट्रंप ने उद्घाटन में धार्मिक किताबों पर हाथ नहीं रखा, जो आमतौर पर परंपरा होती है. मेलानिया ट्रंप उनके पास एक बाइबिल और लिंकन बाइबिल पकड़े खड़ी थीं, लेकिन ट्रंप ने बिना किसी किताब पर हाथ रखे शपथ ली.
ये लोग हुए समारोह में शामिल
इस उद्घाटन में कई बड़े नाम भी थे, जैसे कि अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, मेटा के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क. वहीं, कुछ लोग उद्घाटन समारोह से गायब थे, जैसे कि पूर्व पहली महिला मिशेल ओबामा और पूर्व हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी.
और पढ़ें
- व्हाहट हाउस में लौटते ही एक्शन मोड में राष्ट्रपति ट्रंप, Truth Social पर पोस्ट कर 4 अधिकारियों को किया फायर
- Saif Ali Khan Attack: सैफ पर हमले की सात महीनों से तैयारी कर रहा था बांग्लादेशी शरीफुल इस्लाम, फर्जी तरीके से हासिल किया सिम
- छुट्टी लेने पर तीन दलित मजदूरों को लाठी डंडो से पीटा, देखें इंसानियत को शर्मसार करने वाला Video