menu-icon
India Daily

Video: आसमान में था बोइंग विमान, आग की चपेट में आने से सैकड़ों जानें खतरे में पड़ीं, देखें कितना खौफनाक था मंजर

Aircraft Bird Strike: रोम, इटली के फिमिसिनो एयरपोर्ट से शेनझेन, चीन के लिए उड़ान भरते समय हैनान एयरलाइंस का विमान एक पक्षी से टकराते टकराते बचा है. इस घटना में विमान के 249 यात्रियों और 16 चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया.हालांकि विमान के पायलट ने सुरक्षित रूप से विमान को वापस लौटाया और समुद्र के ऊपर ईंधन छोड़ने के बाद सुरक्षित रूप से लैंड करवाया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aircraft Bird Strike
Courtesy: Social Media

Aircraft Bird Strike: हैनान एयरलाइंस का एक विमान रोम, इटली के फिमिसिनो एयरपोर्ट से शेनझेन, चीन के लिए उड़ान भरते समय एक खतरनाक हादसे का शिकार हो गया. उड़ान के दौरान विमान के इंजन में आग लगने के बाद इटालियन तटरक्षक अधिकारियों ने आशंका जताई कि यह हादसा एक पक्षी से टकराने की वजह से हुआ है. इस घटना ने विमान में सवार 249 यात्रियों और 16 चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को गंभीर खतरे में डाल दिया. हालांकि, विमान चालक दल की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई.

पक्षी से टकराया विमान

विमान के पक्षी से टकराने की घटनाएं एक सामान्य, लेकिन बेहद खतरनाक होती हैं. खासकर तब जब पक्षी इंजन से टकरा जाता है, तो इससे विमान के उड़ान की स्थिरता और इंजन पर सीधा असर पड़ सकता है. इस घटना में, विमान के चालक दल ने स्थिति को संभालते हुए विमान को सुरक्षित वापस लौटाया. विमान ने समुद्र के ऊपर ईंधन छोड़ने के बाद फिमिसिनो एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की, जिससे किसी भी बड़े नुकसान होने से पहले बचाया जा सके.

विमान ने की इमरजेंसी लैंडिंग 

इटालियन एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, फिमिसिनो एयरपोर्ट पर की गई इमरजेंसी लैंडिंग के बावजूद हवाई यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और न ही किसी दूसरी उड़ान में देरी हुई. अधिकारियों का कहना है कि अब विमान की पूरी जांच की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विमान को कोई गंभीर नुकसान हुआ है या नहीं.

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही दाहिने इंजन में आग की लपटें दिखाई देने लगी थीं. हालांकि, चालक दल ने तुरंत इस पर ध्यान देते हुए स्थिति को संभाला और विमान को सुरक्षित रूप से उतारने में कामयाबि हासिल की.

पक्षियों से जुड़ी घटनाएं

पक्षियों से टकराने की घटनाएं आम हैं. एक साल पहले, मिरर ने एक और चौंकाने वाली रिपोर्ट में बताया था कि कैसे एक पक्षी ने एक पायलट की विंडस्क्रीन को तोड़ दिया, जिससे वह खून से लथपथ हो गया था. इस घटना में, पायलट ने अपनी पूरी सूझबूझ से विमान को सुरक्षित रूप से लैंड किया. इसी तरह, एरियल वैलिएंटे नाम के एक पायलट ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक विशाल पक्षी ने उनके विमान की विंडस्क्रीन को तोड़ दिया था. इसके बावजूद, पायलट ने अपने आप को शांत रखा और विमान को सुरक्षित तरीके से उतारने में सफलता पाई.