दिल्ली-एनसीआर के घरों में एसी और कूलर को लोगों ने भले ही पैक कर दिया हो लेकिन अभी भी गर्मी की सितम से पंखे की रफ्तार कम नहीं हुई है. ऐसे तो हर साल यहां दिवाली खत्म होते ही ठंड की दस्तक से लोगों के कंबल निकल जाते हैं लेकिन इस बार के सीजन अब तक यहां लोगों ने पंखे को भी आराम नहीं दिया है. दरअसल यहां अभी तक लोग गर्मी से परेशान हैं. भले ही सुबह हल्की ठंड हो लेकिन दोपहर उतनी ही उमस रहती है.
जिसके बाद पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी और मैदानी इलाकों में सुबह-शाम वाली ठंड महसूस होने लगेगी. हालांकि बावजूद कुछ दिनों तक गर्मी का सितम झेलना पड़ेगा.
आज राजधानी दिल्ली के मौसम का हाल जानें तो यहां नया सप्ताह धुंध के साथ शुरू होने जा रहा है. दिल्ली और नोएडा में तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होगा लेकिन दिन में आज भी गर्मी परेशान करेगी. आज दिन में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं आज सुबह प्रदूषण की वजह से धुंध की मोटी परत जमी रहेगी लेकिन दोपहर तक मौसम साफ हो जाएगा.
वहीं यूपी और बिहार के मौसम की बात करें तो इन राज्यों में सर्दी के आगमन के साथ ही कोहरा और धुंध की परेशानी बढ़ जाएगी. राज्य के कई जिलों में सुबह के समय विजिबिलिटी कम होने से आवागमन में समस्या आ सकती है.