menu-icon
India Daily

...तो इसलिए ठंड ने नहीं दी दस्तक, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम?

आज राजधानी दिल्ली के मौसम का हाल जानें तो यहां नया सप्ताह धुंध के साथ शुरू होने जा रहा है. दिल्ली और नोएडा में तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होगा लेकिन दिन में आज भी गर्मी परेशान करेगी. आज दिन में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
today weather
Courtesy: Social Media

दिल्ली-एनसीआर के घरों में एसी और कूलर को लोगों ने भले ही पैक कर दिया हो लेकिन अभी भी गर्मी की सितम से पंखे की रफ्तार कम नहीं हुई है. ऐसे तो हर साल यहां दिवाली खत्म होते ही ठंड की दस्तक से लोगों के कंबल निकल जाते हैं लेकिन इस बार के सीजन अब तक यहां लोगों ने पंखे को भी आराम नहीं दिया है. दरअसल यहां अभी तक लोग गर्मी से परेशान हैं. भले ही सुबह हल्की ठंड हो लेकिन दोपहर उतनी ही उमस रहती है.

ऐसे में मौसम विभाग ने भी अपना अनुमान जारी कर दिया है. जिसे जानकर शायद कुछ राज्य के लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.  दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा और पंजाब के लोगों को तो अब बस 15 नवंबर के बीतने का इंतजार है, क्योंकि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 15 नवंबर के बाद देशभर में मौसम फिर करवट बदलेगा और तापमान में गिरावट आएगी.

कैसा रहेगा आज का मौसम?

जिसके बाद पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी और मैदानी इलाकों में सुबह-शाम वाली ठंड महसूस होने लगेगी. हालांकि बावजूद कुछ दिनों तक गर्मी का सितम झेलना पड़ेगा.

आज राजधानी दिल्ली के मौसम का हाल जानें तो यहां नया सप्ताह धुंध के साथ शुरू होने जा रहा है. दिल्ली और नोएडा में तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होगा लेकिन दिन में आज भी गर्मी परेशान करेगी. आज दिन में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं आज सुबह प्रदूषण की वजह से धुंध की मोटी परत जमी रहेगी लेकिन दोपहर तक मौसम साफ हो जाएगा.

मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

वहीं यूपी और बिहार के मौसम की बात करें तो इन राज्यों में सर्दी के आगमन के साथ ही कोहरा और धुंध की परेशानी बढ़ जाएगी. राज्य के कई जिलों में सुबह के समय विजिबिलिटी कम होने से आवागमन में समस्या आ सकती है.