menu-icon
India Daily

कपिल शर्मा ने क्यों लगाया कॉमेडियन समय रैना की मां को कॉल, बोले- 'आपके बेटे की दुकान', Video Viral

Kapil Sharma-Samay Raina: कॉमेडियन समय रैना ने इंस्टाग्राम पर कपिल और सुनील ग्रोवर के साथ हंसते हुए इमोटिकॉन के साथ तस्वीरें भी शेयर कीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने समय की मां से भी वीडियो कॉल पर बात की. दोनों सितारों की बातचीत का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kapil Sharma-Samay Raina
Courtesy: Instagram

Kapil Sharma-Samay Raina: कॉमेडियन समय रैना इन दिनों अपने नए शो से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. शनिवार को कॉमेडियन के लिए एक बड़ा फैन मोमेंट था जब उन्होंने पहली बार एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा से मुलाकात की. और जब वह बहुत खुश थे, तो उन्होंने कपिल को वीडियो कॉल पर अपनी मां से बात भी करवाई, और उनकी बातचीत अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है. एक वीडियो जो अब वायरल हो रहा है, उसमें कपिल को समय की मां से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. कपिल ने उनसे कहा, 'मुझे बहुत प्यार लगता है. मैं उनसे पहली बार मिला हूं, लेकिन मैंने उनका शो ऑनलाइन देखा है.'

इसके बाद समय की मां ने कहा, 'हम आपका शो हमेशा देखते हैं,' जिस पर कपिल ने जवाब दिया, 'अब तो आपके बेटे की दुकान खुल गई, उनका शो भी देखो,' जिससे समय हंसते-हंसते लोटपोट हो गए.

कपिल और समय रैना की मुलाकात

समय ने इंस्टाग्राम पर कपिल और सुनील ग्रोवर के साथ हंसते हुए इमोटिकॉन के साथ तस्वीरें भी शेयर कीं. तस्वीरों के नीचे कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, '2024 का अब तक का सबसे बेहतरीन कोलाब!' दूसरे यूजर ने लिखा, 'दोनों को लेटेंट में कल्पना कीजिए.' 

समय ने अपने स्टैंडअप कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट के ऑनलाइन धूम मचाने के बाद फेम हासिल किया. यह अब ऑनलाइन सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कॉमेडी शो में से एक बन गया है. बता दें कि समय स्टैंडअप कॉमेडी कॉन्टेस्ट कॉमिकस्तान 2 के सह-विजेता थे. 

कपिल शर्मा के बारे में

कपिल शर्मा की बात करें तो उन्हें हाल ही में सबसे अमीर टीवी स्टार घोषित किया गया था, जिनकी अनुमानित कुल संपत्ति 300 करोड़ रुपये है. वह 2022 के लिए भारत में सबसे ज्यादा करदाताओं की लिस्ट में टॉप 10 हस्तियों में से एक थे. कपिल इस समय में अपने शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो की सफलता का आनंद ले रहे हैं, जो नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होता है. अपने टेलीविजन शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से घर-घर में मशहूर होने के बाद, एक्टर-कॉमेडियन ने और भी बड़ी ऊंचाइयां हासिल कीं क्योंकि द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो अपने ओटीटी रिलीज के साथ ग्लोबल हो गया.