'कानून लागू हुआ, अमेरिका ने निभाया वादा', मादुरो की गिरफ्तारी पर वेनेजुएला की विपक्षी नेता का बड़ा बयान
वेनेजुएला में सत्ता संघर्ष के बीच विपक्षी नेता मारिया कोरिना माचाडो ने निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे कानून के राज की जीत बताते हुए लोकतांत्रिक बदलाव का आह्वान किया.
नई दिल्ली: वेनेजुएला की राजनीति में शनिवार को बड़ा मोड़ देखने को मिला, जब नोबल पुरुस्कार विजेता और विपक्षी नेता मारिया कोरिना माचाडो ने कहा कि अमेरिका ने कानून लागू करने का अपना वादा निभाया है. यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी की घोषणा के बाद आया. माचाडो ने मादुरो पर वेनेजुएला और अन्य देशों के नागरिकों के खिलाफ गंभीर अपराधों का आरोप लगाते हुए इसे लोकतंत्र की दिशा में निर्णायक क्षण बताया.
मारिया कोरिना माचाडो ने कहा कि मादुरो ने बातचीत के जरिए समाधान को ठुकराया, जिसके बाद अमेरिका ने कार्रवाई की. उनके अनुसार, यह कदम अंतरराष्ट्रीय न्याय की प्रक्रिया की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि मादुरो को अब उन अपराधों का जवाब देना होगा, जिनसे वर्षों से वेनेजुएला के लोग पीड़ित रहे हैं. माचाडो ने इसे देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण करार दिया.
लोकतंत्र की ओर कदम
अपने बयान में माचाडो ने कहा कि अब समय आ गया है जब वेनेजुएला में लोकप्रिय और राष्ट्रीय संप्रभुता बहाल हो. उन्होंने राजनीतिक कैदियों की रिहाई, संस्थागत व्यवस्था बहाल करने और देश को फिर से खड़ा करने की बात कही. माचाडो ने कहा कि उनका लक्ष्य ऐसा वेनेजुएला बनाना है, जहां कानून का राज हो और लोग बिना डर के जीवन जी सकें.
एडमूंडो गोंजालेज को समर्थन
माचाडो ने विपक्षी नेता एडमूंडो गोंजालेज उरुतिया से तुरंत अपना संवैधानिक दायित्व संभालने की अपील की. उन्होंने कहा कि 2024 का राष्ट्रपति चुनाव धांधली से भरा था और जनता ने गोंजालेज को वैध राष्ट्रपति चुना. माचाडो ने सशस्त्र बलों से भी अपील की कि वे संविधान का पालन करते हुए गोंजालेज को कमांडर इन चीफ के रूप में मान्यता दें.
जनता से सतर्क रहने की अपील
विपक्षी नेता ने देश के भीतर रहने वाले नागरिकों से संगठित और सक्रिय रहने को कहा. उन्होंने बताया कि जल्द ही आधिकारिक माध्यमों से आगे की रणनीति साझा की जाएगी. माचाडो ने कहा कि लोकतांत्रिक संक्रमण पूरा होने तक सतर्कता बेहद जरूरी है. उनका कहना था कि यह केवल सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन का समय है.
प्रवासी वेनेजुएलावासियों की भूमिका
माचाडो ने विदेशों में रह रहे वेनेजुएलावासियों से भी अपील की कि वे अपने-अपने देशों की सरकारों और समाज को सक्रिय करें. उन्होंने कहा कि नए वेनेजुएला के निर्माण के लिए वैश्विक समर्थन जरूरी है. भावुक शब्दों में उन्होंने कहा कि यह निर्णायक घड़ी है और पूरा देश एकजुट होकर आजादी की ओर बढ़ रहा है. माचाडो ने भरोसा जताया कि वेनेजुएला जरूर मुक्त होगा.
और पढ़ें
- 2,000 कमांडोज, क्यूबा एजेंट, बंकर और हर रात बदलता बिस्तर; फिर कैसे अमेरिकी ऑपरेशन में फंसे मादुरो?
- मादुरो पर ड्रग्स और आतंकवाद के लगेंगे आरोप, गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद अमेरिका का आया बयान!
- मादुरो की सत्ता का अंत, ऑपरेशन साउदर्न स्पीयर के बाद अब क्या होगा फ्यूचर, मार्को रुबियो ने बताया मास्टर प्लान