menu-icon
India Daily

US Presidential Election: 'मैं ही जीतूंगा चुनाव', फ्लोरिडा में पत्नी संग वोट डालने के बाद बोले ट्रंप

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए फ्लोरिडा में अपना वोट डाला. दोनों ने पाम बीच काउंटी के एक मतदान केंद्र पर शनिवार को मतदान किया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Donald Trump casts his vote

US Presidential Election: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए फ्लोरिडा में अपना वोट डाला. दोनों ने पाम बीच काउंटी के एक मतदान केंद्र पर शनिवार को मतदान किया. वोट डालते ही डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं.

अमेरिका के बेहतर भविष्य के लिए लड़ रहा चुनाव

डोनाल्ड ट्रंप ने मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अमेरिका के लिए एक बेहतर भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि उनका देश वर्तमान में "काफी बुरा दौर" से गुजर रहा है और उनका उद्देश्य अमेरिका को फिर से महान बनाना है. ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने मेलानिया के साथ मिलकर वोट डाला और यह उनके लिए एक गर्व का क्षण था.

मेलानिया ट्रंप का साथ
पूर्व प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप भी इस दौरान अपने पति के साथ मतदान केंद्र पर मौजूद थीं, हालांकि उन्होंने मीडिया से बातचीत नहीं की. वह चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेते हुए, शांतिपूर्वक अपने पति के साथ वोट डालने के बाद वहां से चली गईं.

जीत में महत्वपूर्ण होगी फ्लोरिडा की भूमिका
फ्लोरिडा, जो कि ट्रंप का गृह राज्य है, इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. यहां पर रहने वाले नागरिकों की बड़ी संख्या और राज्य की चुनावी महत्वता को देखते हुए ट्रंप और उनके समर्थक इस राज्य को लेकर सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे हैं. फ्लोरिडा में वोट डालने के बाद ट्रंप ने अपने समर्थकों से आग्रह किया कि वे आगामी चुनावों में अधिक सक्रिय रूप से भाग लें और "अमेरिका की महानता के लिए वोट करें".

ट्रंप और मेलानिया की चुनावी रणनीति
ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया, दोनों ही सार्वजनिक रूप से अपनी चुनावी रणनीतियों और भविष्य के बारे में बात करते रहे हैं. ट्रंप ने जोर दिया है कि उनका उद्देश्य "अमेरिका की आर्थ‍िक स्थिति को सुधारना और वैश्विक मंच पर अमेरिका की ताकत को फिर से स्थापित करना" है. वहीं, मेलानिया ट्रंप की भूमिका भी सार्वजनिक रूप से चुनावी अभियान में महत्वपूर्ण रही है, हालांकि वह मीडिया में कम नजर आती हैं, फिर भी उनके समर्थन से ट्रंप को एक खास मदद मिलती रही है.