'युद्ध खत्म नहीं किया तो दोनों मूर्ख होंगे...', अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सख्त लहजे में किसे दी चेतावनी?

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध अब और नहीं चलना चाहिए. इस जंग में लगातार लोगों की जान जा रही है, जो बेहद दुखद है. उन्होंने कहा कि इस युद्ध को समाप्त करने की दिशा में काम किया जा रहा है.

Social Media
Anuj

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की. यह बैठक वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान हुई.

मुलाकात के बाद ट्रंप ने इसे अच्छी और सकारात्मक बताया. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत साफ संदेश देती है कि रूस-यूक्रेन युद्ध का अंत होना चाहिए.

युद्ध खत्म करने पर ट्रंप का जोर

मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध अब और नहीं चलना चाहिए. इस जंग में लगातार लोगों की जान जा रही है, जो बेहद दुखद है. उन्होंने कहा कि इस युद्ध को समाप्त करने की दिशा में काम किया जा रहा है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द समाधान निकलेगा. हालांकि, ट्रंप ने बंद कमरे में हुई बातचीत का विवरण साझा नहीं किया.

जेलेंस्की की टीम ने क्या कहा?

यूक्रेनी राष्ट्रपति के संचार सलाहकार ने बताया कि ट्रंप और जेलेंस्की के बीच लगभग एक घंटे तक बातचीत हुई. बैठक का मुख्य संदेश साफ था कि युद्ध को रोकना जरूरी है. दोनों पक्षों ने हालात पर गंभीरता से चर्चा की और शांति की दिशा में आगे बढ़ने पर सहमति जताई.

पुतिन के लिए ट्रंप का संदेश

ट्रंप ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए उनका संदेश बिल्कुल साफ है. यह युद्ध खत्म होना चाहिए. दावोस से रवाना होने से पहले उन्होंने बताया कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल जल्द ही पुतिन से बातचीत करेगा. उनका मानना है कि बातचीत से ही समाधान निकल सकता है.

शांति समझौते का प्रयास

इससे पहले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा था कि वह युद्ध रोकने के लिए समझौते के काफी करीब हैं. उन्होंने माना कि यूक्रेन और रूस के बीच गहरी नाराजगी के कारण बातचीत मुश्किल होती है. ट्रंप ने कहा कि यह खून-खराबा रोकना जरूरी है, क्योंकि ड्रोन हमलों और लड़ाई में हर हफ्ते हजारों जानें जा रही हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर पुतिन और जेलेंस्की युद्ध को खत्म नहीं करते हैं तो वे मूर्ख होंगे, लेकिन उन्हें पता है कि दोनों मूर्ख नहीं हैं.

'लाखों लोगों की जान बचाई जा सकती है'

ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार, अब अगला कदम राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात का है. ट्रंप ने कहा कि वह इस युद्ध को रुकवाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. उनका मानना है कि अगर शांति बनी तो लाखों लोगों की जान बचाई जा सकती है और यही इस पहल का सबसे बड़ा मकसद है.