डोनाल्ड ट्रंप ने एक नहीं 'छोड़े 10 ब्रह्मास्त्र,' दुनिया के कई देशों की बढ़ी टेंशन..., आखिरी वाला सबसे खतरनाक
अमेरिका में राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठते ही डोनाल्ड ट्रंप ने 10 ऐसे ब्रह्मास्त्र चलाए हैं, जिसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा. इसमें से पनामा नहर का मामला चीन से सीधा मुकाबला है.
US President: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेते ही कई अहम ऐलान किए, जिनसे न सिर्फ अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया को असर हो सकता है. इन ऐलानों में उनकी आक्रामक नीति और दुनिया भर में बड़े बदलाव की दिशा की झलक मिलती है. आइए जानते हैं ट्रंप के 10 सबसे बड़े ऐलान और उनका असर.
1. मेक्सिको बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी
ट्रंप ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर नेशनल इमरजेंसी घोषित की. उनके अनुसार, अब अमेरिका में अवैध घुसपैठ नहीं होगी और मेक्सिको बॉर्डर पर अमेरिकी सेना को तैनात किया जाएगा. उनका उद्देश्य अवैध आव्रजन को पूरी तरह रोकना है.
2. नशे के कारोबारियों को आतंकी घोषित करना
ट्रंप ने घोषणा की कि वह नशे के कारोबारियों को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करेंगे। इससे अमेरिका में एमएस-13 और ट्रेन डी अरागुआ जैसे ड्रग कार्टेल्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
3. पेरिस जलवायु समझौते से हटना
ट्रंप ने ऐलान किया कि अमेरिका पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकल जाएगा. उनका मानना है कि जीवाश्म ईंधन से अमेरिका की ऊर्जा सुरक्षा बढ़ेगी, और इसके साथ ही तेल पर प्रतिबंध हटाने की भी बात की.
4. पनामा नहर को वापस लेना
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका पनामा नहर को वापस लेगा, जिसे उनके अनुसार चीन ने 'मूर्खतापूर्वक' लिया था. उनका यह कदम चीन के बढ़ते प्रभाव के खिलाफ एक सख्त संदेश हो सकता है.
5. दूसरे देशों पर टैरिफ और कर लगाना
ट्रंप ने अन्य देशों पर टैरिफ और कर लगाने का वादा किया, खासकर चीन पर. उनके मुताबिक, यह कदम अमेरिकी श्रमिकों और व्यापार को सुरक्षित रखने के लिए उठाया जाएगा.
6. गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलना
ट्रंप ने कहा कि वे मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर 'अमेरिका की खाड़ी' रखेंगे, जिससे उनकी राष्ट्रीयता और पहचान पर जोर होगा.
7. प्रेस की सेंसरशिप को लेकर कड़ा रुख
ट्रंप ने कहा कि वह प्रेस की सेंसरशिप पर रोक लगाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे. उनका उद्देश्य अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना है.
8. घुसपैठियों को पकड़कर छोड़ना बंद
ट्रंप ने अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया और कहा कि अब से घुसपैठियों को पकड़ा जाएगा और उन्हें उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
9. मंगल पर झंडा लहराने का संकल्प
ट्रंप ने यह वादा किया कि अमेरिका मंगल ग्रह पर अपना झंडा लहराएगा. उनका उद्देश्य अमेरिका को अंतरिक्ष की दिशा में फिर से अग्रणी बनाना है.
10. अमेरिका में सिर्फ दो जेंडर
ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार केवल दो जेंडर-पुरुष और महिला को मान्यता देगी, और तीसरे लिंग के विकल्प को समाप्त कर दिया जाएगा. उनका मानना है कि समाज में लिंग के मामले में कोई उलझन नहीं होनी चाहिए.
इन ऐलानों से ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका प्रशासन आक्रामक नीतियों के साथ काम करेगा. इन फैसलों का असर दुनिया के कई देशों पर पड़ेगा, खासकर चीन, मेक्सिको और यूरोप पर.
और पढ़ें
- कुर्सी संभालते ही ट्रंप का तूफानी दौर, पहले ही दिन जो बाइडेन की 78 नीतियों को किया ध्वस्त
- 'भेजूंगा आर्मी और...', शपथ के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने उगली आग, राष्ट्रपति बनने के बाद क्या-क्या बोले US के नए बॉस; सबकुछ जानिए
- ‘एक बार फिर से….’, PM मोदी ने दोस्त ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने पर पहली प्रतिक्रिया में दिया ये खास संदेश