2 भाइयों ने पार की दरिंदगी की हद, 12 साल की लड़की को बनाया हवस का शिकार, क्यों कहा जा रहा यौन शिकारी?
Crime News: ब्रैडफोर्ड क्राउन कोर्ट ने दोनों भाइयों पैट्रिक लियोनार्ड 23, लैनी क्सिग्वा, 19 को दोषी पाया. वहीं सुरक्षा कारणों से पीड़िता के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.
Crime News: दुनिया में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. तमाम कोशिशों के बावजूद महिलाओं के प्रति अपराध कम नहीं हो रहे. ताजा मामला इंग्लैंड का है जहां एक 12 साल की लड़की का रेप करने को लेकर दो भाइयों को 37 साल जेल की सजा सुनाई गई है.
ब्रैडफोर्ड क्राउन कोर्ट ने दोनों भाइयों पैट्रिक लियोनार्ड 23, लैनी क्सिग्वा, 19 को दोषी पाया. वहीं सुरक्षा कारणों से पीड़िता के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. कोर्ट ने लियोनार्ड को 24 साल की सजा जबकि क्सिग्वा को एक युवा अपराधी संस्थान में 12 साल हिरासत की सजा सुनाई.
दोनों भाई खतरनाक यौन अपराधी
ब्रैडफोर्ड जिले की बाल सुरक्षा इकाई के डिटेक्टिव इंस्पेक्टर साइमन हॉवरायड ने बताया कि ये दोनों भाई खतरनाक यौन शिकारी हैं जिन्होंने अपनी हवस के लिए एक युवा लड़की की जिंदगी बर्बाद कर दी. उन्होंने कहा कि दोनों को लंबे समय तक सलाखों के पीछे रहना चाहिये.
की लड़की की बहादुरी की प्रशंसा
उन्होंने कहा मैं इस मामले में जटिल न्याय व्यवस्था से निपटने के लिए पीड़िता की बहादुरी की प्रशंसा करता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि इस सजा से पीड़िता को न्याय मिला होगा.