लॉस एंजेलिस की आग ने निगल ली 18 बेडरूम की सबसे महंगी हवेली Pacific Palisades, कीमत 10,375 करोड़, देखें वीडियो?

यह हवेली अभी 3.74 करोड़ प्रति महीने के किराये पर उठी हुई थी. 2023 में यह हवेली उस समय प्रसिद्ध हुई जब एचबीओ की सक्सेसन ड्रामा सीरीज के सीजन-4 में इस हवेली को रॉय भाई-बहनों के घर के रूप में दिखाया गया था. 

Sagar Bhardwaj

अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी भीषण आग ने सब कुछ तबाह कर दिया. इससे पहले कभी भी अमेरिका में इतनी भयंकर आग नहीं लगी थी. इस आग में लॉस एंजेलिस की 18 बेडरूम की सबसे महंगी हवेली पैसिफिक पेलिसेड्स भी जलकर राख हो गई. इस हवेली की कीमत 10, 375 करोड़ के करीब थी.

किसकी थी यह आलीशान हवेली
ल्यूमिनर टेक्नोलॉजीज के सीईओ ऑस्टिन रसेल इस हवेली के मालिक थे. अब यह हवेली मलबे में तब्दील हो चुकी है और इसके स्थान पर केवल सुलगती हुई राख बची है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह हवेली जली है या नहीं. 

3.74 करोड़ प्रति माह हवेली का किराया
यह हवेली अभी 3.74 करोड़ प्रति महीने के किराये पर उठी हुई थी. 2023 में यह हवेली उस समय प्रसिद्ध हुई जब एचबीओ की सक्सेसन ड्रामा सीरीज के सीजन-4 में इस हवेली को रॉय भाई-बहनों के घर के रूप में दिखाया गया था. 

नॉर्थ्रिज भूकंप के बाद सबसे बड़ी आपदा
यह आग लॉस एंजिल्स में 1994 के नॉर्थ्रिज भूकंप के बाद सबसे विनाशकारी प्राकृतिक आपदा है, जिसमें 57 लोग मारे गए थे. और यह आधुनिक अमेरिकी इतिहास की सबसे महंगी प्राकृतिक आपदाओं में से एक होने की संभावना है.