'IDF सैनिक नहीं मिलिशिया नेता यासर अबू शबाब था निशाना', इजरायल के पलटवार से थर्राया हमास
Israel Hamas War: हमास ने रविवार की सुबह पूर्वी राफा पर हमले किये, जिसके जवाब में इजरायल ने भी हमास पर गोले दागे और इस हमले को सीजफायर का उल्लंघन बताया.
Israel Hamas War: गाजा में हमास से जुड़े मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि आज सुबह पूर्वी राफा में हमास द्वारा किया गया ऑपरेशन यासर अबू शबाब को निशाना बनाने के लिए था, जो इजरायल समर्थित मिलिशिया का नेता है. यह मिलिशिया युद्धविराम समझौते के तहत इजरायल नियंत्रित क्षेत्र में सक्रिय है. हमास ने हमले के बारे में और कोई जानकारी साझा नहीं की है.
दूसरी ओर, इजरायली रक्षा बल (IDF) ने आतंकी हमले के जवाब में हवाई हमले किए. इजरायली सेना ने इस टकराव पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन आईडीएफ ने इन हमलों को सीजफायर का उल्लंघन बताया है. बता दें कि कि डोनाल्ड ट्रंप यूरोप की मध्यस्थता से 10 अक्टूबर को इजरायल और हमास के बीच संघर्षविराम समझौता हुआ था.
गाजा युद्ध का नया नाम: War of Revival
वहीं दूसरी तरफ इजरायली कैबिनेट ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के प्रस्ताव को भारी बहुमत से स्वीकार किया, जिसमें गाजा युद्ध का नाम ‘स्वॉर्ड्स ऑफ आयरन’ से बदलकर ‘पुनर्जनन युद्ध’ (War of Revival) करने का निर्णय लिया गया. हालांकि कुछ बंधकों के परिवारों और कैबिनेट के कुछ सदस्यों ने इसका विरोध किया.
डायस्पोरा मामलों के मंत्री अमीचाई चिकली (लिकुड) ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया, जबकि बस्ती और राष्ट्रीय परियोजनाओं की मंत्री ओरिट स्ट्रॉक (धार्मिक सियोनिज्म) ने इसके खिलाफ वोट दिया.
चिकली ने X पर लिखा कि “पुनर्जनन” शब्द वास्तव में “राज्य की स्थापना और संस्थापक पीढ़ी से संबंधित है.” स्ट्रॉक ने कहा कि युद्ध का परिणाम तय करने और इसे आधिकारिक नाम देने के लिए “अभी बहुत जल्दी है.” हमें यह देखना होगा कि क्या हम युद्ध के सभी लक्ष्यों को हासिल कर पाते हैं. नेतन्याहू ने आज कहा कि नया नाम यह दर्शाता है कि “हम 7 अक्टूबर की भयानक त्रासदी से कैसे उबरे.”