ताइवान: ताइपे मेट्रो स्टेशनों पर स्मोक ग्रेनेड और चाकू से हमला, दो लोगों की मौत
ताइपे मेट्रो के दो स्टेशनों पर चाकू और स्मोक ग्रेनेड हमलों में दो नागरिकों और संदिग्ध की मौत हो गई. कई लोग घायल हैं. जांच जारी है और पूरे ताइवान में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
नई दिल्ली: ताइवान की राजधानी ताइपे शुक्रवार को उस समय दहशत में आ गई, जब मेट्रो के दो व्यस्त स्टेशनों पर एक साथ चाकू और स्मोक ग्रेनेड से हमले किए गए.
इन घटनाओं में कम से कम तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें एक संदिग्ध भी शामिल है. अचानक हुए इन हमलों ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सरकार और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं, जबकि हमले के पीछे के मकसद की जांच जारी है.
मेट्रो स्टेशनों पर अचानक हमला
ताइपे के मुख्य मेट्रो स्टेशन और एक अन्य स्टेशन पर अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब एक नकाबपोश व्यक्ति ने चाकू से हमला किया और स्मोक ग्रेनेड फेंके. चश्मदीदों के मुताबिक, कुछ ही मिनटों में स्टेशन धुएं से भर गया और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान कई लोग गिर पड़े और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.
मौत और घायलों की पुष्टि
ताइपे सिटी फायर डिपार्टमेंट ने पुष्टि की कि कुल तीन लोगों की मौत हुई है, जिनमें हमलावर भी शामिल है. अधिकारियों के अनुसार, हमले में घायल कुछ लोगों की हालत गंभीर थी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इससे पहले ताइवान के प्रीमियर चो जंग-ताई ने बताया था कि तीन लोग घटनास्थल पर ही कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में पाए गए थे.
हमलावर की पहचान और तरीके
सरकारी जानकारी के अनुसार, संदिग्ध ने मास्क पहन रखा था और उसने पांच से छह पेट्रोल बम या स्मोक ग्रेनेड फेंके. इसके बाद उसने चाकू से लोगों पर हमला किया. हमलावर बाद में एक इमारत से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल उसकी पहचान और मानसिक स्थिति को लेकर जांच की जा रही है.
जांच और सुरक्षा व्यवस्था सख्त
पुलिस और जांच एजेंसियों ने दोनों मेट्रो स्टेशनों को घेर लिया और फॉरेंसिक टीमें सबूत जुटाने में लगी हैं. हमले के पीछे किसी आतंकी संगठन या व्यक्तिगत कारण की भूमिका है या नहीं, इस पर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है. अधिकारी सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रहे हैं.
पूरे ताइवान में हाई अलर्ट
घटना के बाद ताइवान सरकार ने देशभर में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. रेलवे स्टेशनों, मेट्रो, हाइवे और एयरपोर्ट्स पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है. राजधानी में अब भी तनाव का माहौल बना हुआ है.
और पढ़ें
- रेगिस्तानी देश में 'जल प्रलय', UAE में भारी बारिश, दुबई-अबू धाबी में मौसम का'आफतकाल', जानें क्यों अचानक बदला मौसम?
- 'पूरा बांग्लादेश हिल जाएगा', उस्मान हादी को गोली मारने से पहले शूटर ने अपनी प्रेमिका से क्या कहा था?
- Fact Check: हिजाब न पहनने पर बांग्लादेश में महिला से पिटाई? वायरल वीडियो की सच्चाई जानकर चौंक जाएंगे