बोंडी बीच पर हमला करने वाला आतंकी साजिद अकरम है भारतीय नागरिक, फिलीपींस अधिकारियों का सनसनीखेज दावा
बोंडी बीच आतंकी हमले में मारे गए साजिद अकरम के भारतीय नागरिक होने की पुष्टि फिलीपींस अधिकारियों ने की है. इस हमले में 15 लोगों की मौत हुई और 42 घायल हुए.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच में हुए आतंकी हमले को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. फिलीपींस के ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने कहा है कि इस हमले में मारे गए 50 वर्षीय साजिद अकरम भारतीय नागरिक थे. इस हमले में साजिद अकरम और उनके 24 वर्षीय बेटे नावीद अकरम ने यहूदी समुदाय के हनुक्का कार्यक्रम के दौरान अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई और 42 लोग घायल हो गए.
फिलीपींस इमिग्रेशन विभाग की प्रवक्ता डाना सैंडोवाल ने बताया कि साजिद अकरम भारतीय नागरिक और ऑस्ट्रेलिया के स्थायी निवासी थे. उन्होंने कहा कि साजिद अकरम और नावीद अकरम 1 नवंबर 2025 को सिडनी से फिलीपींस पहुंचे थे. दोनों ने दावाओ को अपना अंतिम गंतव्य बताया था. इसके बाद वे 28 नवंबर 2025 को दावाओ से मनीला होते हुए वापस सिडनी लौटे.
ऑस्ट्रेलियाई गृह मंत्री ने क्या बताया?
हमले के दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ में साजिद अकरम मारा गया, जबकि नावीद अकरम घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है और पुलिस की निगरानी में है. ऑस्ट्रेलियाई गृह मंत्री टोनी बर्क ने बताया कि साजिद अकरम 1998 में छात्र वीजा पर ऑस्ट्रेलिया आए थे. बाद में उन्होंने 2001 में पार्टनर वीजा लिया. इसके बाद वे रेजिडेंट रिटर्न वीजा के जरिए कई बार विदेश यात्रा करते रहे.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार नावेद अकरम के एक पूर्व सहकर्मी का इंटरव्यू दिखाया, जो एक बेरोजगार राजमिस्त्री है, जिसने कहा कि पकड़े गए हमलावर का 'बैकग्राउंड भारतीय और इतालवी था' पूर्व सहकर्मी ने कहा कि नावेद अकरम की मां इतालवी हैं और पिता भारतीय.
ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री ने जयशंकर से क्या बात की?
ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने इस हमले को लेकर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीत की. उन्होंने हमले की जानकारी दी और जांच की स्थिति से अवगत कराया. पेनी वोंग ने कहा कि यहूदी विरोध, हिंसा और आतंकवाद के लिए दुनिया में कोई जगह नहीं होनी चाहिए. वहीं जयशंकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हमले पर गहरा दुख जताया और ऑस्ट्रेलिया को भारत की ओर से पूरा समर्थन देने की बात कही.
ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने क्या कहा?
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि पिता और पुत्र दोनों इस्लामिक स्टेट से जुड़ी विचारधारा से प्रभावित थे. उन्होंने कहा कि दोनों का कट्टरपंथ की ओर झुकाव धीरे धीरे बढ़ा. अधिकारियों ने बताया कि दोनों के पास वैध हथियार लाइसेंस था और उन्होंने कानूनी रूप से कई बंदूकें खरीदी थीं.
और पढ़ें
- यूक्रेन ने रूसी पनडुब्बी को बनाया निशाना, वीडियो में देखें कैसे पहली बार अंडरवाटर ड्रोन से किया हमला
- क्या अमेरिका फिर दोहराएगा इराक जैसी गलती? वेनेजुएला पर मंडरा रहा हमले का खतरा; ट्रंप चल रहे जॉर्ज बुश वाली चाल
- गोवा अग्निकांड: थाईलैंड में पकड़े गए लूथरा ब्रदर्स, दिल्ली किया जा रहा डिपोर्ट; सामने आया Video