न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बीच स्विट्जरलैंड के स्की रिजॉर्ट में धमाका, 40 की मौत! 100 घायल
नए साल के सेलिब्रेशन के बीच स्विट्जरलैंड से एक बुरी खबर सामने आई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक स्की रिजॉर्ट में जोरदार धमाका हुआ है. जिसमें कई लोगों के जान जाने की खबर है.
नई दिल्ली: नए साल का जश्न पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है. इसी बीच स्विट्जरलैंड के क्रैंस मोंटाना के स्की रिजॉर्ट के पास हुए जोरदार धमाके ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है.
धमाके की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गुरुवार को क्रैंस-मोंटाना के स्की रिजॉर्ट में हुए धमाके में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. इसके अलावा कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. शुरूआती जानकारी के मुताबिक यह धमाका एक लग्जरी अल्पाइन स्की रिजॉर्ट के बार में हुआ है.
भारी संख्या में विदेशी नागरिक मौजूद
क्रैन्स-मोंटाना पर्यटकों के बीच काफी फेमस है. इस रिजॉर्ट पर भारी संख्या में ब्रिटिश नागरिकों आते हैं. यह रिजॉर्ट स्विट्जरलैंड के सिएरे जिले में स्थित है. यहां आने में राजधानी बर्न से लगभग दो घंटे का समय लगता है. नए साल के मौके पर भारी संख्या में यहां विदेशी नागरिक पहुंचे थे. सभी लोग अपने खास दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए यहां पहुंचे थे, लोगों में खुशी और उत्साह का माहौल था. लेकिन इस धमाके ने सबकुछ खत्म कर दिया. स्विट्जरलैंड पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, धमाके की सूचना सुबह करीब 1.30 बजे (स्थानीय समय) (00:30 GMT) ले कॉन्स्टेलेशन बार में मिली, जो पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. अधिकारी ने बताया कि बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं. लोगों को बाहर निकाला जा रहा है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
पुलिस ने दी घटना की जानकारी
दक्षिण-पश्चिमी स्विट्जरलैंड के वालिस कैंटन में पुलिस प्रवक्ता गेटन लैथियन ने कहा कि धमाका जोरदार था, लेकिन कैसे हुआ इसके पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि इस धमाके में कई लोग घायल हुए हैं और कई लोगों की मौत भी हुई है. हालांकि अभी कोई भी डेटा नहीं दिया जा सकता है. स्थानिय मीडिया रिपोर्ट की माने तो धमाका बार के बेसमेंट में हुआ. इस बेसमेंट में 400 लोगों की जगह है. हालांकि अभी यह बताना मुश्किल है कि मरने वालों की संख्या क्या है. अभी और भी अपडेट का इंतजार है.