ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक, राष्ट्रपति के ऊपर उड़ता मिला संदिग्ध विमान; NORAD ने तुरंत की कार्रवाई
NORAD Fighter Jet: डोनाल्ड ट्रंप के गोल्फ कोर्स के पास एक विमान की घुसपैठ से हड़कंप मच गया. NORAD ने तुरंत एक लड़ाकू विमान भेजकर पायलट को सुरक्षित बाहर निकाला और स्थिति को नियंत्रित किया. सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई की.
NORAD Fighter Jet: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में उस समय खलबली मच गई जब न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर स्थित उनके निजी गोल्फ कोर्स के ऊपर एक नागरिक विमान उड़ता पाया गया. यह घटना उस समय हुई जब ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप सप्ताहांत के लिए वहां मौजूद थे. हवाई क्षेत्र में घुसपैठ के बाद NORAD (नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड) ने तुरंत एक लड़ाकू विमान को रवाना कर संदिग्ध एयरक्राफ्ट को रोकने की कार्रवाई की.
NORAD के अनुसार, शनिवार 5 जुलाई को दोपहर 2:39 बजे (EDT) यह घटना सामने आई जब एक सामान्य नागरिक विमान ने उस क्षेत्र में प्रवेश कर लिया जहां अस्थायी उड़ान प्रतिबंध (TFR) लागू था. NORAD ने 'हेडबट' रणनीति अपनाते हुए विमान के पायलट का ध्यान खींचा और उसे प्रतिबंधित क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया.
दिन में पांचवीं बार टूटा नियम
इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता को और बढ़ा दिया है क्योंकि यह दिन भर में पांचवां TFR उल्लंघन था. NORAD ने बताया कि इससे पहले भी चार बार उड़ान नियमों का उल्लंघन किया गया, जो कि खतरनाक माना जा रहा है.
FAA की चेतावनी
अमेरिकी वायुसेना ने सभी पायलटों को FAA द्वारा जारी किए गए NOTAMs (Notice to Air Missions) को ध्यान से पढ़ने और उनका पालन करने की सख्त सलाह दी है. वायुसेना ने चेतावनी दी, 'अगर आप बेडमिंस्टर, न्यू जर्सी के आस-पास उड़ान भरने का सोच रहे हैं, तो NOTAMs 1353, 1358, 2246 और 2247 को जरूर पढ़ें. यह सुरक्षा के लिए है, कोई बहाना नहीं चलेगा.'
जनता के लिए जारी किया गया वीडियो लिंक
NORAD ने इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए क्या प्रक्रियाएं अपनाई जाती हैं, इसे लेकर एक वीडियो लिंक भी साझा किया है, ताकि नागरिक पायलट जागरूक रहें और भविष्य में इस तरह की गलती दोहराई न जाए.
और पढ़ें
- Floods In Texas: टेक्सास में भीषण बाढ़ से अब तक 51 लोगों की मौत, 27 लड़कियां अब भी लापता
- डोनाल्ड ट्रंप से सीधी लड़ाई के लिए तैयार एलन मस्क, नई राजनीतिक पार्टी बनाने का किया ऐलान, बदल जाएगी अमेरिका की सियासत
- इजरायली हमले रुकने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखे ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई, शोक समारोह में हुए शामिल