'मैं अब अपनी ही कब्र खोद रहा हूं', हमास की कैद में भूख से तड़प रहे इजरायली बंधक का वीडियो देखकर हिल गई दुनिया
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने वीडियो को लेकर कहा कि सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सरकार के प्रयास जारी है. डेविड के फुटेज पर उन्होने गंभीर चिंता जताई.
फिलिस्तीनी समूह हमास ने एक इजरायली बंधक का वीडियो जारी किया है. ये वीडियो सामने आने के बाद हमास की क्रूरता की चर्चा चारों तरफ हैं. इस वीडियो में एक इजरायली बंधक को अपनी ही कब्र खोदते हुए देखा जा सकता है. कब्र खोद रहे शख्स का नाम एव्यातार डेविड है और उसकी 24 साल है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि उसका शरीर कितना कमजोर है.वह कैमरे पर बहुत मुश्किल से बोल पा रहा है और धीरे-धीरे धीमे आवाज में आपबीती सुनाता है. किसी भूमिगत जैसी सुरंग वाली जगह वह फावड़ा चला रहा है. वह अपनी बात हिब्रू भाषा में रख रहा है.
'अपनी कब्र खोद रहा हूं'
डेविड वीडियो में अपनी मजबूरी बताते हुए कहता है कि मैं खुद की कब्र खोद रहा हूं. हर रोज मेरा शरीर कमजोर होता जा रहा है. मैं अपनी कब्र की तरफ जा रहा हं. ये वही जगह जहां मुझे दफनाया जाएगा.मेरे रिहा होने होने और अपने परिवार के साथ बिस्तर पर सोने का समय तेजी से निकलता जा रहा है.
'डेविड रोते हुए नजर आए'
एव्याटर डेविड अपनी बात खत्म करते ही बुरी तरह रो पड़े. उनके परिवार ने इस वीडियो को जारी करने की मंजूरी दे दी है. परिवार ने कहा कि एक प्रोपेगेंडा अभियान के तहत हमारे बेटे को जानबूझकर भूखा रखा जा रहा है. ये दुनिया में देखी गई सबसे खौफनाक घटनाओं में से एक है. उसे पूरी तरह से हमास के प्रोपेगेंडा के लिए भूखा रखा जा रहा है.
7 अक्तूबर 2023 में बनाया गया था बंधक
सात अक्टूबर 2023 को गाजा में हमास और उसके सहयोगी फ़िलिस्तीनी गुटों ने इजरायल में हमला किया था. इसमें 1,219 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज़्यादातर नागरिक थे. डेविड उन 49 बंधकों में से एक हैं जो अभी भी गाजा में हमास और उसके सहयोगी फ़िलिस्तीनी गुटों द्वारा बंधक बनाए गए हैं.
इस वीडियो को लेकर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सरकार के प्रयास जारी है. डेविड के फुटेज पर उन्होने गंभीर चिंता जताई.