'पूरा पाकिस्तान ही भारत है...', राजनाथ सिंह के बयान पर पलटवार करने के चक्कर में पाक के मंत्री ने कराई इंटरनेशनल बेइज्जती
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर पलटवार करने के चक्कर में पाकिस्तान के सिंध प्रांत के शिक्षा मंत्री ने सच कबूल करते हुए कहा कि सिंधु ऋगवेद के अनुसार भारत का हिस्सा है, यानी पूरा पाकिस्तान ही भारत है.
पाकिस्तान अपनी थू-थू कराने की कोई कसर नहीं छोड़ता है. स्कूल के पीछे पढ़े हुए उसके नेता आए दिन कुछ ऐसी बात कह ही देते हैं जिससे उनकी जग हसाई होने लगती है.
ताजा मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत के शिक्षा मंत्री सरदार अली शाह से जुड़ा हुआ है. भारत को लेकर उन्होंने पाकिस्तान की संसद में कुछ ऐसी बात कह दी जिस को लेकर उनकी अपने ही देश में थू-थू हो रही है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर पलटवार करने के चक्कर में उन्होंने सच कबूल करते हुए कहा कि सिंधु ऋगवेद के अनुसार भारत का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि ऋगवेद में सिंध का जिक्र है.
उन्होंने आगे कहा कि भारत को इंडिया नाम अंग्रेजों ने दिया था और उससे पहले हमेशा से यह सिंधु था (यानी उनके मुताबिक पूरा पाकिस्तान भारत का ही हिस्सा है.). उन्होंने दावा किया कि भारत को पाकिस्तान की सिंधु नदी से अलग किया गया था.
क्या बोले थे राजनाथ सिंह
दरअसल, राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में सिंधी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा था कि सीमाएं बदल सकती हैं और सिंध फिर भारत में शामिल हो सकता है. उन्होंने आगे कहा, 'आडवाणी जी ने अपनी एक पुस्तक में लिखा है कि सिंधी हिंदू, विशेषकर उनकी पीढ़ी के लोग अब भी सिंध को भारत से अलग करने की बात स्वीकार नहीं कर पाए हैं.' उन्होंने कहा, 'केवल सिंध में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में हिंदू सिंधु नदी को पवित्र मानते थे. सिंध में कई मुसलमान मानते थे कि सिंधु नहीका पानी मक्का के आब-ए-जमजम (सबसे पवित्र जल) से कम पवित्र नहीं है.'