महिलाओं की हत्या करके सुअरों को खिलाता था उनका मांस, सीरियल किलर का बुरा हुआ अंजाम
इस सीरियल किलर ने 49 वेश्याओं की हत्या की थी. हत्या कर वह उनका मांस सुअरों को खिला देता था. हत्या करने से पहले वह महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध भी बनाता था.
उसने जैसा किया उसके साथ वैसा ही अंजाम हुआ. कनाडा की जेल में बंद दुनिया के सबसे खतरनाक सीरिलयल किलर्स में से एक रॉबर्ट पिक्टन (74) की जेल में ही हत्या कर दी गई. इस सीरियल किलर की हैवानियत की दास्तान आपको हिलाकर रख देगी. 90 के दशक में इसने 49 वैश्याओं की हत्या की थी. पिक्टन ने खुद इस बात को स्वीकार किया था. उसने कहा था कि वह अपने सुअरों के फार्म पर इन वैश्याओं को लेकर जाता था और वहां पहले वैश्याओं को हथकड़ी लगाता, फिर उनका गला घोंटता और अंत में उनका पेट फाड़कर उन्हें सुअरों को खिला देता था. उस पर कुल 26 महिलाओं की हत्या का आरोप लगा था लेकिन उसे केवल 6 महिलाओं हत्या करने का दोषी ठहराया गया और फिलहाल वह 2007 से वैंकूवर की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था.
जेल में हुआ जानलेवा हमला
जेल प्रशासन ने कहा कि 19 मई को पिक्टन पर जेल में जानलेव हमला हुआ, इसके बाद उसे क्यूबक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पिक्टन पर हमला करने वाले 51 साल के कैदी को कस्टडी में रखा गया है. पुलिस हत्या के कारणों को तलाश रही है.
पिक्टन ड्रग एडिक्ट लड़कियों और यौनकर्मियों को अपना शिकार बनाता था. इनमें वे महिलाएं भी शामिल होती थीं जो अपने घर से भागी हुई होती थीं. जांच में पुलिस को सिर्फ 6 महिलाओं के अवशेष मिले थे, साथ ही जांचकर्ताओं को कम से कम 33 महिलाओं के डीएनए मिले थे. हालांकि सबूतों के अभाव में पिक्टन पर इन महिलाओं की हत्या का दोष नहीं लगा.
50 महिलाओं का कत्ल कर बनाना चाहता था रिकॉर्ड
रॉबर्ट पिक्टन ने एक बार कहा था कि कुल 50 महिलाओं का कत्ल कर रिकॉर्ड बनाना चाहता था. उसने जितनी महिलाओं को मारा वे सब समाज से कटी हुई होती थीं जिस कारण पुलिस का उनकी मौतों पर ध्यान नहीं जाता था. हालांकि बाद में सेक्स वर्कर समुदाय ने विभिन्न स्वयंसेवी समूहों के साथ मिलकर इस समस्या को उठाया, जिसके बाद पुलिस ने 2002 में पिक्टन को गिरफ्तार किया.
कत्ल से पहले बनाता था शारीरिक संबंध
पुलिस के मुताबिक, पिक्टन पहले इन महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाता था और फिर जहरीले इंजेक्शन देकर उन्हें बेहोश कर देता था और इसके बाद उनकी हत्या कर देता था. रिपोर्ट के मुताबिक उसने पहली हत्या 1995 में की थी. 2001 तक उसने 49 महिलाओं की हत्या कर चुका था.
रॉबर्ट ने लिखी थी एक किताब
रॉबर्ट का जन्म 26 अक्टूबर 1949 को कनाडा में हुआ था. वह पेशे से एक कसाई था. वह सेक्स वर्कर्स के संपर्क में रहता था और उन्हें अधिक पैसों का लालच देकर अपने फॉर्म पर बुलाता था और फिर उनका कत्ल कर देता था. उसने एक किताब 'पिक्टन: इन हिज ओन वर्ड्स' भी लिखी थी, जिस पर विवाद के बाद प्रतिबंध लगा दिया गया था.