menu-icon
India Daily
share--v1

वैज्ञानिकों को मिली बड़ी कामयाबी, सौरमंडल में मिला पृथ्वी जैसा ग्रह, जानिए धरती से है कितनी दूरी

जापान के एस्ट्रोनॉमर्स ने खुलासा किया है कि पृथ्वी के जैसा ही ग्रह हमारे सोलर सिस्टम में मौजूद है.इस ग्रह तक बस जाना ही शेष रह गया है.

auth-image
Shubhank Agnihotri
वैज्ञानिकों को मिली बड़ी कामयाबी, सौरमंडल में मिला पृथ्वी जैसा ग्रह, जानिए धरती से है कितनी दूरी


नई दिल्लीः दुनियाभर की अंतरिक्ष एजेंसियां पृथ्वी जैसे ग्रह की तलाश में न जानें कितने अभियान चला रही हैं. इस बीच वैज्ञानिकों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है.जापान के एस्ट्रोनॉमर्स ने खुलासा किया है कि पृथ्वी के जैसा ही ग्रह हमारे सोलर सिस्टम में मौजूद है.इस ग्रह तक बस जाना ही शेष रह गया है.

कुइपर बेल्ट में मौजूद है ग्रह 
डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, जापान के एस्ट्रोनॉमर्स का कहना है यह नया ग्रह कुइपर बेल्ट में छुपा है. सौर मंडल के आखिरी ग्रह नेप्च्यून को पार करने के बाद कुइपर बेल्ट की शुरुआत होती हैय यह बेल्ट गोलाकार है . यह बेल्ट पूरे सोलर सिस्टम को घेरे हुए है. इस बेल्ट में लाखों की संख्या में एस्टेरॉयड मौजूद हैं. इन एस्टेरॉयड के ऊपर सिर्फ और सिर्फ बर्फ जमी है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, सौर मंडल के बनने के दौरान शेष रह गए टुकड़े कुइपर बेल्ट में मौजूद हैं.


पृथ्वी से तीन गुना बड़ा 
जापान के वैज्ञानिकों ने नए ग्रह को 'कुइपर बेल्ट प्लेनेट' (KBP) का नाम दिया है. यह बेल्ट पृथ्वी से 4.5 अरब किमी दूर मौजूद है. जानकारों का मानना है कि यहां पर तापमान इतना कम है पृथ्वी जैसे जीवन को संभव करना नामुमकिन है. यह ग्रह पृथ्वी से तीन गुना ज्यादा बड़ा है. पृथ्वी सौर मंडल के हैबिटेबल जोन में आती है. इसका मतलब है ऐसी जगह जहां जीवन पनपने की दशाएं मौजूद होती हैं.

 वैज्ञानिकों ने क्या कहा
जापानी वैज्ञानिकों के इस अध्ययन को 'द एस्ट्रोनोमिकल जर्नल' में प्रकाशित किया गया है. इसमें कहा गया है कि हम पृथ्वी जैसे ग्रह के सोलर सिस्टम में मौजूद होने की संभावना जताते हैं. इस बात की संभावना है कि यह ग्रह कुइपर बेल्ट में हो सकता है. इस तरह के ग्रह सौर मंडल के शुरुआती दिनों से मौजूद रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः पाक से नहीं संभल रहा गिलगित-बाल्टिस्तान, भारत में विलय की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शन