menu-icon
India Daily

साने ताकाइची की ऐतिहासिक जीत, बनीं जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री

Sanae Takaichi Japan PM: साने ताकाइची ऐतिहासिक वोट जीतकर जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं

Shilpa Shrivastava
Sanae Takaichi Japan PM
Courtesy: X (Twitter)

Sanae Takaichi Japan PM: जापान की संसद ने साने ताकाइची को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री चुना. लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता शिगेरु इशिबा की जगह लेंगी. इन्होंने दो बड़ी हार के बाद इस्तीफा दे दिया था. ताकाइची प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा की जगह लेंगी. इशिबा ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया.

साने ताकाइची के पीएम बनने के बाद जुलाई में हुए चुनावों में सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) की करारी हार और तीन महीने से चल रही असमंजस आखिरकार खत्म हो गई है. पूर्व प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने आज सुबह अपने मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया. वह केवल एक साल तक सत्ता में रहे थे. 

एलडीपी और जेआईपी के बीच गठबंधन ने की जीतने में मदद:

ताकाइची के जीतने में एक बड़ा हाथ एलडीपी और ओसाका स्थित दक्षिणपंथी जापान इनोवेशन पार्टी (जेआईपी) के बीच हुए गठबंधन का भी है. विपक्षी दल एकजुट नहीं थे, इसलिए उन्हें प्रधानमंत्री बनने में मदद मिली. हालांकि, इस गठबंधन के पास संसद के दोनों सदनों में पर्याप्त सीटें नहीं हैं. ताकाइची को कानून पारित करने के लिए अन्य दलों का समर्थन लेना होगा. इससे उनकी सरकार थोड़ी कमजोर रास्ते पर आ सकती है. 

ताकाइची ने कहा, "राजनीतिक स्थिरता अब बहुत महत्वपूर्ण है. इसके बिना, हम अर्थव्यवस्था या विदेश नीति में सुधार नहीं कर सकते." भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताकाइची को बधाई दी और कहा कि वह भारत-जापान संबंधों को मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं.

------------