Russia-Ukraine War Video: ऑपरेशन स्पाइडर वेब से बैखलाए रूस ने यूक्रेन पर बरपाया कहर! 400 ड्रोन और 40 मिसाइलों से एकसाथ हमला

Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर अब तक के सबसे बड़े हवाई हमलों में से एक को अंजाम दिया, जिसमें 407 ड्रोन और 44 बैलिस्टिक व क्रूज मिसाइलें दागी गईं थी. इस हमले में कीव, लुत्स्क, चेर्निहिव, टेरनोपिल, लविव और खमेलनित्सकी सहित कई शहर प्रभावित हुए. 

Social Media
Babli Rautela

Russia-Ukraine War: 6 जून 2025 की रात रूस ने यूक्रेन पर अब तक के सबसे बड़े हवाई हमलों में से एक को अंजाम दिया, जिसमें 407 ड्रोन और 44 बैलिस्टिक व क्रूज मिसाइलें दागी गईं थी. यूक्रेनी वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इहनात के अनुसार, यह हमला कई घंटों तक चला और छह यूक्रेनी क्षेत्रों को निशाना बनाया गया. इस हमले में कीव, लुत्स्क, चेर्निहिव, टेरनोपिल, लविव और खमेलनित्सकी सहित कई शहर प्रभावित हुए. 

हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हुई, जिनमें कीव में तीन आपातकालीन कर्मचारी और लुत्स्क व चेर्निहिव में नागरिक शामिल हैं. लगभग 80 लोग घायल हुए. यूक्रेनी रक्षा बलों ने 30 मिसाइलों और 200 ड्रोन को मार गिराया, लेकिन आवासीय भवनों, बुनियादी ढांचे और बिजली आपूर्ति को भारी नुकसान पहुंचा. कीव में 2,000 से अधिक घरों में बिजली गुल हो गई, और टेरनोपिल, लविव व खमेलनित्सकी में ड्रोन मलबे के कारण ब्लैकआउट हुआ.

हमले का पृष्ठभूमि और समय

यह हमला यूक्रेन द्वारा रूस के सैन्य हवाई अड्डों पर ड्रोन हमले (ऑपरेशन स्पाइडर वेब) के कुछ दिनों बाद हुआ, जिसमें 1 जून 2025 को रूस के 40 से अधिक सैन्य विमानों, विशेष रूप से टुपोलेव बमवर्षक, को नष्ट या क्षतिग्रस्त किया गया. यूक्रेन ने इस ऑपरेशन को 18 महीने की योजना के बाद अंजाम दिया, जिसमें ड्रोन को रूस में तस्करी कर ट्रकों और लकड़ी के शेड में छिपाया गया था. रूस ने इस हमले को 'आतंकवादी कृत्य' करार देते हुए जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी थी. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 4 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से फोन पर बातचीत में इसकी पुष्टि की थी.

यूक्रेन के राष्ट्रपति का रिएक्शन 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने हमले की निंदा करते हुए कहा, 'रूस शांति चाहने वाला देश नहीं है. यह उसकी नीति में बदलाव नहीं करता.' उन्होंने पश्चिमी सहयोगियों से रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने की मांग की. ज़ेलेंस्की ने एक्स पर लिखा, 'अमेरिका, यूरोप और दुनिया को अब रूस पर दबाव डालकर युद्ध रोकना चाहिए. दबाव न डालना युद्ध को और समय देना है, जो सहभागिता और जवाबदेही की बात है.' यूक्रेन ने जवाबी कार्रवाई में मॉस्को और अन्य रूसी क्षेत्रों पर ड्रोन हमले किए, जिससे औद्योगिक स्थलों को नुकसान पहुंचा और बेलगोरोद में रेलवे बुनियादी ढांचे में तोड़फोड़ हुई. रूस ने दावा किया कि उसने 174 यूक्रेनी ड्रोन और तीन नेप्च्यून मिसाइलों को रोका.