menu-icon
India Daily

'शानदार मीटिंग, काफी प्रगति हुई...', जेलेंस्की के साथ रूस-यूक्रेन शांति वार्ता पर डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच फ्लोरिडा में हुई बैठक में रूस यूक्रेन युद्ध को खत्म करने को लेकर बड़ी प्रगति का दावा किया गया है. ट्रंप ने कहा कि समझौता अब काफी करीब है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
'शानदार मीटिंग, काफी प्रगति हुई...', जेलेंस्की के साथ रूस-यूक्रेन शांति वार्ता पर डोनाल्ड ट्रंप
Courtesy: @ani_digital x account

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर अहम शांति वार्ता हुई है. यह बैठक फ्लोरिडा स्थित मार ए लागो में रविवार को हुई. बैठक के बाद ट्रंप ने बातचीत को शानदार बताते हुए कहा कि शांति की दिशा में काफी प्रगति हुई है.

ट्रंप ने जेलेंस्की के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए कहा कि वह मानते हैं कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस बार शांति को लेकर गंभीर हैं. ट्रंप के अनुसार रूस और यूक्रेन दोनों को अब समझौता करना ही होगा क्योंकि बहुत ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने आठ युद्ध सुलझाए हैं और यह अब तक का सबसे मुश्किल मामला है.

ट्रंप ने आगे क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि वह बैठक के बाद राष्ट्रपति पुतिन से दोबारा फोन पर बात करेंगे और बातचीत को आगे बढ़ाया जाएगा. ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर समझौता नहीं हुआ तो युद्ध लंबे समय तक चल सकता है और लाखों और लोग मारे जा सकते हैं.

बैठक से पहले जेलेंस्की ने किससे की बात?

बैठक से पहले जेलेंस्की ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से फोन पर बातचीत की थी. जेलेंस्की ने उन्हें ट्रंप से होने वाली बैठक की तैयारियों और यूरोपीय साझेदारों से संपर्क की जानकारी दी. उन्होंने मोर्चे की स्थिति और रूस की हालिया मिसाइल और ड्रोन हमलों के बारे में भी बताया.

बैठक के बाद ट्रंप ने कहा कि पुतिन के साथ उनकी दो घंटे से ज्यादा लंबी और सकारात्मक बातचीत हुई है. उन्होंने दावा किया कि दोनों पक्ष युद्ध खत्म करने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं. ट्रंप ने इसे द्वितीय विश्व युद्ध के बाद का सबसे घातक युद्ध बताया.

जेलेंस्की ने क्या कहा?

जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका और यूक्रेन की टीमों के बीच शांति ढांचे पर अहम सहमति बनी है. उन्होंने बताया कि 20 सूत्रीय शांति योजना पर लगभग 90 प्रतिशत सहमति हो चुकी है. सुरक्षा गारंटी और सैन्य पहलुओं पर भी लगभग पूरी सहमति बन गई है.

डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि डोनबास क्षेत्र को लेकर स्थिति अभी पूरी तरह सुलझी नहीं है लेकिन समाधान के काफी करीब पहुंचा गया है. ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ने भी यूक्रेन को समर्थन जारी रखने और स्थायी शांति के प्रयासों में साथ देने का भरोसा जताया है.