नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर अहम शांति वार्ता हुई है. यह बैठक फ्लोरिडा स्थित मार ए लागो में रविवार को हुई. बैठक के बाद ट्रंप ने बातचीत को शानदार बताते हुए कहा कि शांति की दिशा में काफी प्रगति हुई है.
ट्रंप ने जेलेंस्की के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए कहा कि वह मानते हैं कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस बार शांति को लेकर गंभीर हैं. ट्रंप के अनुसार रूस और यूक्रेन दोनों को अब समझौता करना ही होगा क्योंकि बहुत ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने आठ युद्ध सुलझाए हैं और यह अब तक का सबसे मुश्किल मामला है.
#WATCH | Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy meets US President Donald Trump in Florida.
— ANI (@ANI) December 28, 2025
(Video Source: Unrestricted Pool via Reuters) pic.twitter.com/zZX8cdTGPq
डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि वह बैठक के बाद राष्ट्रपति पुतिन से दोबारा फोन पर बात करेंगे और बातचीत को आगे बढ़ाया जाएगा. ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर समझौता नहीं हुआ तो युद्ध लंबे समय तक चल सकता है और लाखों और लोग मारे जा सकते हैं.
#WATCH | US President Donald Trump holds a meeting with Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy at Mar-a-Lago in Florida.
— ANI (@ANI) December 28, 2025
(Source: The White House) pic.twitter.com/daIRMEEJEY
बैठक से पहले जेलेंस्की ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से फोन पर बातचीत की थी. जेलेंस्की ने उन्हें ट्रंप से होने वाली बैठक की तैयारियों और यूरोपीय साझेदारों से संपर्क की जानकारी दी. उन्होंने मोर्चे की स्थिति और रूस की हालिया मिसाइल और ड्रोन हमलों के बारे में भी बताया.
बैठक के बाद ट्रंप ने कहा कि पुतिन के साथ उनकी दो घंटे से ज्यादा लंबी और सकारात्मक बातचीत हुई है. उन्होंने दावा किया कि दोनों पक्ष युद्ध खत्म करने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं. ट्रंप ने इसे द्वितीय विश्व युद्ध के बाद का सबसे घातक युद्ध बताया.
#WATCH | US President Donald Trump says, "...We're in the final stages of talking. We're going to see. Otherwise, it's going to go on for a long time. It'll either end, or it's going to go on for a long time, and millions of additional people are going to be killed and nobody… pic.twitter.com/nGIERFAKOQ
— ANI (@ANI) December 28, 2025
जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका और यूक्रेन की टीमों के बीच शांति ढांचे पर अहम सहमति बनी है. उन्होंने बताया कि 20 सूत्रीय शांति योजना पर लगभग 90 प्रतिशत सहमति हो चुकी है. सुरक्षा गारंटी और सैन्य पहलुओं पर भी लगभग पूरी सहमति बन गई है.
President Donald J. Trump welcomes Ukrainian President Zelenskyy to discuss ending the war in Ukraine.
— The White House (@WhiteHouse) December 28, 2025
“It’ll either end, or it will go on for a LONG time!” pic.twitter.com/mS8cKRGq52
डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि डोनबास क्षेत्र को लेकर स्थिति अभी पूरी तरह सुलझी नहीं है लेकिन समाधान के काफी करीब पहुंचा गया है. ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ने भी यूक्रेन को समर्थन जारी रखने और स्थायी शांति के प्रयासों में साथ देने का भरोसा जताया है.