रूस का कीव पर नया हमला, पोलैंड हुआ सतर्क! रेजो और लुब्लिन में एयरस्पेस बंद
रूस और यूक्रेन के बीच चार साल से चल रहे इस युद्ध में पोलैंड पर भी असर पड़ रहा है. रूस के नए हमले के बाद अब पोलैंड सतर्क हो चुका है और अपने दो शहर में एयरस्पेस बंद कर दिए.
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच अब भी तनाव का माहौल जारी है. इसी बीच रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला किया, जिसके बाद पोलैंड भी सतर्क हो चुका है. कीव पर सोमवार को हुए हमले के बाद पोलैंड के दो शहर ल्यूब्लिन और रजेशोव में एयरस्पेस को ऑपरेशन के लिए बंद कर दिए गए.
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे जंग में पोलैंड पहली बार नहीं फंसा है. 2025 के सितंबर में भी पोलैंड ने कथित रुप से रूसी ड्रोन को मार गिराया था. पोलैंड ने रूसी ड्रोन को उसके एयरस्पेस का उल्लंघन माना था. हालांकि रूस की ओर से सफाई देते हुए कहा गया था कि वह यूक्रेन के मिलिट्री-इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स को निशाना बना रहे थे. पोलिश क्षेत्र हमले का कोई इरादा नहीं है.
रक्षा प्रणाली को मजबूत करने में जुटा पोलैंड
कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि रूस ने शहर पर अचान हवाई हमले शुरू कर दिए. जिसकी वजह से नागरिकों को शेल्टर में रहने की चेतावनी दी गई है. इन दोनों की लड़ाई में कई बार पोलैंड आ चुका है. जिसकी वजह से अब पोलैंड में भी सुरक्षा की पूरी तैयारी की जा रही है. हाल में पोलैंड ने अपने डिफेंस सिस्टम को मजबूत करने के लिए बिलियन डॉलर की रक्षा योजना को पास किया. जिसमें एंटी-ड्रोन रक्षा प्रणाली पर जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा पोलैंड अपनी सुरक्षा के लिए एयरस्पेस को भी बंद कर रहा है. जिससे की वहां की जनता पर खतरा ना आए.
रूस और यूक्रेन की जंग
रूस और यूक्रेन के बीच लगभग चार साल से चल रहे हैं. इस युद्ध में दोनों तरफ से ताबतोड़ कई हमले हुए हैं. रूस ने मिसाइलों और ड्रोन से कीव और यूक्रेन के अन्य शहरों पर बार-बार हमला किया है. जबकि मॉस्को का दावा है कि वह केवल मिलिट्री ठिकानों पर हमला करता है, यूक्रेन का कहना है कि अक्सर नागरिक और नागरिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी प्रभावित होते हैं. इस दौरान सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी सामने आई है, जिसमें यूक्रेन का भारी नुकसान होता नजर आया है. हालांकि शांति पाने की कोशिश में यूक्रेन अमेरिका के राष्ट्रपति से भी मुलाकात की थी. हालांकि इस समझौते पर रूस ने सहमति नहीं जताई और अब भी लगातार हमले जारी है.