Ukraine Drone Attack Russia: हवाई अड्डा, ट्रेन सब बंद..., यूक्रेन के ड्रोन हमलों से हिल गया रूस

रूस के वोल्गोग्राद क्षेत्र में यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद रेलवे की बिजली लाइनों को नुकसान पहुंचा, जिससे ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं. रूसी वायु रक्षा ने कुल 99 ड्रोन नष्ट किए. कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन वोल्गोग्राद एयरपोर्ट से सभी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित रहीं. यूक्रेन ने घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन पहले स्पष्ट किया है कि ऐसे हमले रूस की आक्रामकता के जवाब में होते हैं.

Social Media
Km Jaya

Ukraine drone attack Russia: रूस के वोल्गोग्राद क्षेत्र में रविवार को यूक्रेनी ड्रोन के टुकड़ों से रेलवे की बिजली लाइनों को नुकसान पहुंचा, जिससे क्षेत्र में ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं. रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, वोल्गोग्राद क्षेत्र में रातभर में यूक्रेन द्वारा भेजे गए 9 ड्रोन रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने मार गिराए. पूरे देश में कुल 99 ड्रोन 12 क्षेत्रों, क्रीमिया प्रायद्वीप और काले सागर के ऊपर नष्ट किए गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्षेत्रीय गवर्नर आंद्रेई बोचारोव ने टेलीग्राम पर एक बयान में बताया कि इस हमले में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. हालांकि, बिखरे मलबे और नुकसान के कारण ट्रेन सेवाओं में गंभीर बाधाएं आई हैं. राज्य समाचार एजेंसी RIA नोवोस्ती ने बताया कि हमलों के कारण वोल्गोग्राद क्षेत्र के कई हिस्सों में रेल यातायात पर प्रतिकूल असर पड़ा है.

फ्लाइट संचालन निलंबित 

हमले के बाद रूस की नागरिक उड्डयन प्राधिकरण 'रोसाविआत्सिया' ने वोल्गोग्राद हवाई अड्डे से फ्लाइट संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया. एजेंसी ने टेलीग्राम पर जानकारी दी कि रविवार सुबह तक सभी उड़ानें स्थगित रहीं.

मूल्यांकन की प्रक्रिया जारी 

रूसी रक्षा मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि कुल कितने ड्रोन यूक्रेन ने भेजे थे, केवल यह बताया कि कितने नष्ट किए गए. घटनास्थल पर नुकसान के पूर्ण मूल्यांकन की प्रक्रिया जारी है. हालांकि, यूक्रेन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यूक्रेनी अधिकारियों ने पूर्व में स्पष्ट किया है कि रूस पर होने वाले ड्रोन और मिसाइल हमले, मास्को की आक्रामकता के जवाब में होते हैं और इनका उद्देश्य रूस की युद्ध संरचना को बाधित करना है.

यूक्रेनी ड्रोन हमलों में बढ़ोत्तरी

2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से ही, यूक्रेनी ड्रोन हमलों में बढ़ोत्तरी देखी गई है, जिनका केंद्र सैन्य, परिवहन और रणनीतिक बुनियादी ढांचे को कमजोर करना है. वोल्गोग्राद क्षेत्र में हालिया घटनाएं यह दर्शाती हैं कि युद्ध की गर्मी अब रूसी आंतरिक क्षेत्रों तक पहुंचने लगी है, जिससे वहां की सामान्य जनजीवन और ढांचागत व्यवस्थाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं.