menu-icon
India Daily
share--v1

जापान में विमान हादसे की जांच शुरू, पांच लोगों की हुई थी मौत 

Japan Plane Collission: जापान के हानेडा एयरपोर्ट पर दो विमानों की टक्कर के बाद लगी आग के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी.

auth-image
Shubhank Agnihotri
Japan

हाइलाइट्स

  • कोस्ट गार्ड के प्लेन से टकरा गया था यात्री विमान
  • दोनों विमान एक साथ रनवे पर कैसे पहुंचे? 

Japan Plane Collission: जापान के हानेडा एयरपोर्ट पर दो विमानों की टक्कर के बाद लगी आग के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी. जापानी हवाई यातायात नियंत्रण अफसरों और प्लेन के पायलट के बीच बातचीत को आधार बनाकर जांच की जा रही है जिससे घटना के कारणों का पता चल सके. 


कोस्ट गार्ड के प्लेन से टकरा गया था यात्री विमान

जापान एयरलाइंस का यात्री विमान एयरबस ए-350  ने साप्पोरो शहर के पास शिन चिटोस एयरपोर्ट से हानेडा एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी.

जापान टाइम्स के मुताबिक लैंडिंग से पहले विमान कोस्ट गार्ड के प्लेन से टकरा गया. इस दौरान कोस्ट गार्ड के प्लेन में सवार 6 में से 5 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई. वहीं पायलट घायल होने के बाद भी विमान से निकलने में कामयाब रहा. 


दोनों विमान एक साथ रनवे पर कैसे पहुंचे? 

जापान की ट्रांसपोर्ट मिलिट्री बोर्ड ने कहा कि जांचकर्ता दोनों विमानों के पायलटों और संबंधित अधिकारियों से पूछताछ करने की योजना बना रहे हैं. दोनों विमान एक साथ रनवे पर कैसे पहुंचे यह जाना जा सके.