Bigg Boss 19

India-US Relations: 'महत्वपूर्ण कदम...' गाजा में शांति को लेकर PM मोदी ने ट्रंप के नेतृत्व का किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा शांति पहल की प्रशंसा की और हमास द्वारा बंधकों की रिहाई के संकेत को अहम कदम बताया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत स्थायी और न्यायपूर्ण शांति का समर्थन करता रहेगा.

@Indianinfoguide x account
Km Jaya

India-US Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सराहना की. हमास द्वारा बंधकों को रिहा करने के संकेत और ट्रंप की योजना के कुछ हिस्सों को स्वीकार करने की सहमति को पीएम मोदी ने निर्णायक प्रगति बताया. उन्होंने कहा कि यह कदम लंबे समय तक चलने वाले और न्यायपूर्ण शांति प्रयासों के लिए सकारात्मक संकेत है.

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर अपने संदेश में लिखा कि भारत स्थायी और न्यायपूर्ण शांति के लिए हर प्रयास का दृढ़ समर्थन करता रहेगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मध्य पूर्व में स्थिरता और मेल-मिलाप न केवल क्षेत्र बल्कि पूरी दुनिया के लिए जरूरी है. यह ऐसे समय सामने आया है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ा हुआ है. अगस्त 2025 में राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय निर्यात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था. उनका आरोप था कि भारत व्यापार संतुलन बिगाड़ रहा है और रूस से तेल खरीदना जारी रखे हुए है, जबकि यूक्रेन युद्ध चल रहा है. भारत ने इन टैरिफ को 'अनुचित' और 'अन्यायपूर्ण' करार दिया था.