बेमिसाल दोस्ती…! एक ही कार में सवार हुए पीएम मोदी और पुतिन, द्विपक्षीय मीटिंग में होंगे शामिल
PM Modi and Putin In Same Car: तियानजिन में SCO समिट को संबोधित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी द्विपक्षीय बैठक के लिए रवाना हुए.
PM Modi and Putin In Same Car: तियानजिन में SCO समिट को संबोधित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी द्विपक्षीय बैठक के लिए रवाना हुए. ये दोनों एक ही कार में सवार हुए, जो दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत संबंधों को दर्शाता है. यह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के तुरंत बाद हुआ. यात्रा के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स को लिखा, "एससीओ शिखर सम्मेलन स्थल पर संबोधन के बाद, राष्ट्रपति पुतिन और मैं अपनी द्विपक्षीय बैठक स्थल तक साथ-साथ गए. उनके साथ बातचीत हमेशा काफी अच्छी रही."
शिखर सम्मलेन शुरू होने से पहले पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया था. इस पल को पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर किया था. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, "राष्ट्रपति पुतिन से मिलकर हमेशा खुशी होती है."
क्या मोदी-पुतिन की मुलाकात ट्रंप के लिए बढ़ाएंगी मुश्किलें?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात की, जिसे देखकर लग रहा है कि दोनों के बीच काफी अच्छी बातचीत होने की उम्मीद है. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब भारत अमेरिका के बढ़ते बिजनेस प्रेशर से जुझ रहा है और कूटनीतिक तनाव भी चरम पर है.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय आयातों पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिनमें से आधे नई दिल्ली के मॉस्को के साथ एनर्जी बिजनेस से जुड़े हैं, जो अब भी जारी हैं. ट्रंप और उनके प्रशासन के टॉप सदस्यों ने रूसी तेल खरीदने के लिए भारत की बार-बार आलोचना की. इसका तर्क यह दिया गया कि इस तरह के लेन-देन अप्रत्यक्ष रूप से यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाइयों का समर्थन करते हैं. हालांकि, भारत ने अपनी स्थिति का दृढ़ता से बचाव किया और कहा कि उसके द्वारा खरीदी जा रही कोई भी चीज बाजार की स्थितियों, आपूर्ति स्थिरता और रणनीतिक जरूरतों से तय होती है.