साउथ कोरिया में लैंडिंग करते समय आग का गोला बना प्लेन, वीडियो में देखें दिल दहला देने वाला हादसा
दक्षिण कोरिया से विमान दुर्घटना की बड़ी खबर सामने आ रही है. इस घटना में 29 लोगों के मारे जाने की खबर है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक विमान देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो जाता है.
South Korea Plane Crash: कज़ाकिस्तान विमान दुर्घटना से लोग अभी निकल नहीं पाए थे कि दक्षिण कोरिया से एक नई विमान दुर्घटना की खबरे सामने आई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक मुआन हवाई अड्डे पर 181 लोगों को लेकर लैंडिंग की कोशिश कर रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना तब घटी जब यात्रियों से लैस विमान उतरते समय रनवे से फिसल गया. योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार यह दुर्घटना जेजू एयर की उड़ान 2216 में हुई है, जो कि थाईलैंड से लौट रही थी.
लोगों को बचाने की कोशिश
स्थानीय मीडिया ने अब तक कम से कम 29 लोगों के हताहत होने की सूचना दी है. वहीं बचाव अभियान के दौरान एक जीवत व्यक्ति को निकाला गया है. बोइंग 737-800 के पिछले हिस्से में अभी और भी कई यात्री फंसे हैं, जिन्हे निकालने की कोशिश की जा रही है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
उन्होंने एक बयान में अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी संबंधित एजेंसियों को कर्मियों को बचाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों को जुटाना चाहिए. इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक विमान काफी तेजी से लैंड करने की कोशिश कर रहा होता है, तभी अचनाक वो अपना नियंत्रण खो देता है और बाड़े से टकरा जाता है.