Thailand Plane Crash: क्रैश के बाद समंदर में बिखरे प्लेन के टुकड़े, थाईलैंड में 6 पुलिसकर्मियों की मौत
Thailand Plane Crash: थाईलैंड से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक विमान अचानक समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 6 पुलिसकर्मी सवार थे. इस हादसे में सभी पुलिसकर्मियों की जान चली गई है, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
Thailand Plane Crash: थाईलैंड से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. देश के प्रसिद्ध बीच टाउन फेचबुरी प्रांत के पास एक पुलिस ट्रेनिंग विमान समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 6 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार सुबह करीब 8:15 बजे का बताया जा रहा है.
समुद्र में गिरते ही दो टुकड़ों में बंटा प्लेन
जानकारी के मुताबिक, प्लेन चा-एम रिसॉर्ट के पास समुद्र के ऊपर उड़ रहा था, जब वह अचानक संतुलन खो बैठा और जोरदार धमाके के साथ समुद्र में जा गिरा. हादसे की गूंज दूर-दूर तक सुनी गई और प्लेन पानी में गिरते ही दो हिस्सों में टूट गया.
पैराशूट ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा
वहीं स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान में पुलिस अधिकारियों को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए पैराशूट ट्रेनिंग दी जा रही थी. उसी दौरान यह हादसा हुआ. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्लेन को सीधे समुद्र में गिरते देखा जा सकता है.
प्लेन क्रैश का वीडियो वायरल
तुरंत मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी
बताते चले कि घटना की खबर मिलते ही चा-एम पुलिस स्टेशन और हुआई साई ताई की पेट्रोल यूनिट तुरंत मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि पांच अधिकारियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल अधिकारी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
ब्लैक बॉक्स से मिल सकती है अहम जानकारी
घटना के बाद पुलिस ने बताया कि ब्लैक बॉक्स के जरिए हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि तकनीकी गड़बड़ी हुई या मानवीय चूक.
और पढ़ें
- 5000 का हवाई टिकट 19000 में…,पहलगाम हमले के बाद घाटी से घर लौट रहे सैलानियों पर एक और मार
- Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत ने दिखाया सख्त रुख, LOC पर सीजफायर डील खत्म करने की तैयारी!
- Pahalgam Terror Attack: 'उग्रवाद नहीं आतंकवाद है', न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट पर भड़का अमेरिका; जमकर लगाई लताड़