Budget 2026

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना का नरसंहार, 41 बलूच मारे, भारत पर लगाए आरोप

पाकिस्तानी सेना ने बलूचिस्तान में दो अलग-अलग मिलिट्री ऑपरेशन में 41 बलूच नागरिकों को मार डाला है. सेना ने मारे गए लोगों को भारत समर्थित आतंकवादी बताया है. पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ISPR ने दावा किया कि ऑपरेशन के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.

OpenAI
Ashutosh Rai

नई दिल्ली: बलूचिस्तान में पाकिस्तान सेना कहर भरपा रही है. बलूची लोगों की आवाज दबाने के लिए पाकिस्तानी सेना ने अपना सारा दमखम लगा दिया है. पाकिस्तान की सेना ने एक मिलिट्री ऑपरेशन के दौरान 41 बलूच लोगों को मार डाला. सेना की प्रोपेगेंडा विंग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने उन्हें आतंकवादी बताया और उन्हें भारत से जोड़ा. हालांकि, भारत से संबंध के इन दावों के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं किया गया है.

ISPR ने दावा किया कि यह ऑपरेशन खुफिया जानकारी के आधार पर बलूचिस्तान के हरनाई और पंजगुर जिलों में किया गया था. बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए अत्याचार जगजाहिर हैं. प्रांत में हजारों लोग अभी भी अपने प्रियजनों की तलाश कर रहे हैं, जिन्हें सालों पहले पाकिस्तानी सेना ने उनके घरों से अगवा कर लिया था.

पाकिस्तानी सेना ने क्या कहा

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के बयान में कहा कि ये ऑपरेशन गुरुवार को किए गया था. इसमें फितना-अल-ख्वारिज और फितना-अल-हिंदुस्तान से जुड़े आतंकवादी मारे गए. फितना-अल-ख्वारिज एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल राज्य प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादियों के लिए करता है. वहीं फितना-अल-हिंदुस्तान एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल राज्य बलूचिस्तान स्थित समूहों के लिए करता है ताकि पूरे पाकिस्तान में आतंकवाद और अस्थिरता में भारत की कथित भूमिका को उजागर किया जा सके. 

हरनाई में 30 बलूच मारे

ISPR ने कहा कि हरनाई जिले के बाहरी इलाकों में फितना-अल-ख्वारिज की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद इलाके में खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन किया गया. बयान में आगे कहा गया कि ऑपरेशन के दौरान, हमारे सैनिकों ने ठिकाने को प्रभावी ढंग से निशाना बनाया, और भारी गोलीबारी के बाद, 30 भारत समर्थित ख्वारिज को जहन्नुम भेज दिया गया. ISPR ने दावा किया कि आतंकवादियों से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए, जिन्हें बाद में सुरक्षा बलों ने नष्ट कर दिया.

पाकिस्तानी सेना ने भारत पर आरोप लगाया

ISPR ने पंजगुर जिले से भी खुफिया इनपुट मिलने की सूचना दी. इसके बाद, सेना ने एक ऑपरेशन किया, जिसमें 11 बलूच लोग मारे गए. पाकिस्तानी सेना ने उन्हें भारत समर्थित आतंकवादी बताया है. ISPR ने दावा किया कि दूसरे ऑपरेशन में मारे गए आतंकवादियों से 15 दिसंबर को पंजगुर में बैंक डकैती में लूटे गए हथियार, गोला-बारूद और पैसे बरामद किए गए.