Shehbaz Sharif In UNGA: सीमा पार आतंकवाद रोकने के सवाल पर बौखलाए शहबाज शरीफ ने दिया ये जवाब, वीडियो हुआ वायरल
Shehbaz Sharif In UNGA: संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होने पहुंचे पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भारतीय पत्रकार द्वारा सीमापार आतंकवाद पर पूछे गए सवालों पर जवाब देते हुए असहज दिखे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Shehbaz Sharif In UNGA: संयुक्त राष्ट्र महासभा यानी UNGA के 80वें सत्र में शामिल होने पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ शुक्रवार को न्यूयॉर्क में भारतीय पत्रकारों के सवाल से बचते नजर आए. संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में प्रवेश करते समय भारतीय न्यूज एजेंसी ANI के पत्रकार ने उनसे पूछा कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद कब रोकेंगे? इस सवाल पर शरीफ थोड़े असहज हो गए और तुरंत जवाब देते हुए कहा, 'हम आतंकवाद को खत्म कर रहे हैं, हम उन्हें हरा रहे हैं.'
हालांकि, पत्रकार ने उन पर पलटवार करते हुए तंज कसा, 'पाकिस्तानी पीएम, भारत आपको हरा रहा है.' इस टिप्पणी के बाद शहबाज शरीफ ने कोई जवाब नहीं दिया और चुपचाप महासभा में प्रवेश कर गए. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिससे पाकिस्तान की एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर किरकिरी हो रही है.
देखें वायरल वीडियो
पाकिस्तान पर लगे आरोप
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा लंबे समय से विवाद का कारण रहा है. भारत का आरोप है कि पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को पनाह देता है और उन्हें भारत के खिलाफ हमलों के लिए इस्तेमाल करता है. वहीं, पाकिस्तान इन आरोपों से हमेशा इनकार करता रहा है और खुद को आतंकवाद का पीड़ित बताता है.
भारत का आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख
भारत ने हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. भारत ने 7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की थी. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई थी, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी. मृतकों में भारतीयों के साथ नेपाली नागरिक भी शामिल थे. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक और मिसाइल हमले किए.
भारत की इस कार्रवाई का मकसद
भारत की इस कार्रवाई का मकसद आतंक के ठिकानों को ध्वस्त करना और भविष्य में ऐसे हमलों को रोकना था. भारत ने स्पष्ट संदेश दिया कि वह आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति पर अडिग है. वहीं, पाकिस्तान लगातार खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश करता रहा है लेकिन अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उसकी स्थिति लगातार कठिन होती जा रही है.
और पढ़ें
- Epstein Files: जेफ्री एपस्टीन फाइलों के तीसरे बैच में एलन मस्क और स्टीव बैनन सहित मिले नए नाम, नई दस्तावेजों ने खोले कई राज
- 'पाकिस्तान वापस जाओ…,' बांग्लादेशी प्रवासियों ने UN के बाहर मुहम्मद यूनुस के खिलाफ किया प्रदर्शन, लगाए ये आरोप; देखें वीडियो
- भारत ने की UN में पाक पीएम शहबाज शरीफ की आलोचना, कहा- ओसामा बिन लादेन को वर्षों तक छिपाया