Year Ender 2025

सऊदी अरब से पाकिस्तानी PM को आया फोन, गदगद शरीफ ने कहीं ये बातें

Pakistan News: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को दोबारा कार्यकाल संभालने के लिए सऊदी क्राउन प्रिंस ने फोन पर बधाई दी. इस मौके पर शहबाज ने कहा कि वे दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी में बदलने की इच्छा रखते हैं.

India Daily Live

Pakistan News: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को फोन पर दोबारा कार्यकाल संभालने पर बधाई दी है. पाकिस्तान प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान में कहा कि पीएम शहबाज शरीफ ने सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज के बेहतर स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थनाएं भी की. पीएम ने कहा कि पाकिस्तानी लोगों के मन में सऊदी किंग और प्रिंस के लिए बहुत प्यार और सम्मान है. पीएम ने इसके अलावा पवित्र रमजान महीने की भी सऊदी नेतृत्व को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह पवित्र महीना दुनिया भर के मुसलमानों के लिए शांति और समृद्धि के नए मौके लाएगा. 

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान को दोनों देशों के मध्य ऐतिहासिक और गहरे भाईचारे वाले संबंधों पर बेहद गर्व है. उन्होंने पाकिस्तान के प्रति सऊदी अरब के अटूट समर्थन की सराहना भी की. पीएम शहबाज ने सऊदी क्राउन प्रिंस को जल्द से जल्द पाकिस्तान आने का भी न्यौता दिया. शहबाज ने सऊदी प्रिंस सलमान के साथ फोन वार्ता की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी दी. 

प्रधान मंत्री शहबाज़ ने कहा कि वह सऊदी नेतृत्व के साथ निकटता से काम करने के लिए उत्सुक हैं और दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी में बदलने की इच्छा रखते हैं. इससे पहले सऊदी अरब साल 2024 के अंत तक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान में  3 बिलियन डॉलर की राशि को और जमा करेगा.  बीते कुछ सालों में पाकिस्तान की आर्थिक हालत को देखते हुए सऊदी अरब ने विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने के लिए बड़ी मात्रा में ग्रीनबैक कैश जमा किया है और इस्लामाबाद का समर्थन किया है. पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा का सबसे बड़ा स्त्रोत सऊदी अरब है. रियाद बड़ी संख्या में पाकिस्तानी लोगों की मेजबानी करता है.